पटना (संवाददाता) : भाजपा नेता सत्येन्द्र राय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत-अमेरिकी मित्रता को नयी ऊंचाई मिल रही है। आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का अमेरिकी में जिस तरह स्वागत किया गया, वह भारतवासियों के लिए अविस्मरणीय और गर्व का विषय है। श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान कई बड़े समझौते किये गये हैं। व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में गुरुवार को हुई पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बैठक हुई और एक के बाद एक कई समझौतों पर मुहर लगायी गयी। इनमें भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट, रेलवे, तकनीक, ड्रोन, जेट इंजन और स्पेस सेक्टर में करार किये गये। भारत और अमेरिका दोनों के बीच जटिल तकनीकों को सुरक्षित रखने और आपस में बांटने का समझौता भी हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने दिग्गज कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक कर उन्हें भारत में निवेश के लिए भी आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने अमेरिका को बताया कि लोकतंत्र भारत की रगों में है। भारत लोकतंत्र में जीता है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत-अमेरिकी मित्रता को नयी ऊंचाई मिल रही है : सत्येन्द्र राय
6/26/2023 09:12:00 am
0
पटना (संवाददाता) : भाजपा नेता सत्येन्द्र राय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत-अमेरिकी मित्रता को नयी ऊंचाई मिल रही है। आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का अमेरिकी में जिस तरह स्वागत किया गया, वह भारतवासियों के लिए अविस्मरणीय और गर्व का विषय है। श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान कई बड़े समझौते किये गये हैं। व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में गुरुवार को हुई पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बैठक हुई और एक के बाद एक कई समझौतों पर मुहर लगायी गयी। इनमें भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट, रेलवे, तकनीक, ड्रोन, जेट इंजन और स्पेस सेक्टर में करार किये गये। भारत और अमेरिका दोनों के बीच जटिल तकनीकों को सुरक्षित रखने और आपस में बांटने का समझौता भी हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने दिग्गज कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक कर उन्हें भारत में निवेश के लिए भी आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने अमेरिका को बताया कि लोकतंत्र भारत की रगों में है। भारत लोकतंत्र में जीता है।