Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

भाजपा 40 लोकसभा सीटों पर अपनी पुरानी सहयोगी साथियों के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी में जुट गयी

पटना,( डेस्क ) : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपनी पुरानी सहयोगी साथियों के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी में जुट गयी है। महागठबंधन में रहे उपेन्द्र कुशवाहा एवं हम पाटी को सामने में सफल हो गयी ये दोनों पाटी महागठबंधन को छोड़ एनडीए के हिस्सा बन गए हैं। वही कमजोर रहे सीटों पर कार्यकर्ताओं को मजबूत पकड़ बनाने के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। विगत दिनों भाजपा के कोर कमिटी की बैठक नई दिल्ली में हुई थी जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। एनडीए गठबंधन से अलग हुए जदयू को घेरने के लिए अपनी पुरानी साथी रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा साधने सफल हो गयी । वही भाजपा का दुसरा मिशन पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी को साधने में जुटी थी । अंततः जीतनराम मांझी भी महागठबंधन को छोड़ एनडीए गठबंधन में विश्वास जताते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकत कर एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दिया है। बिहार में भाजपा एनडीए के घटक दल चिराग पासवान की पाटी लोजपा रामविलास, लोजपा पशुपति पारस, रालोजद , हम पाटी एवं भीआईपी के साथ मिलकर मजबूती के साथ चुनाव लडेगी साथ ही इन दलों के नेताओं को मनमाफिक सीटों पर चुनाव नहीं लडाया जायेगा। जहां पर इनकी पार्टी की जीतने की असीम सम्भवना होगी उसी सीट पर प्रत्याशी उतारने की हरी झंडी होगी वैसे में कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा बिहार में किसी भी सुरत मे 35 सीटों पर चुनाव जीतने की योजना बनाई है । भाजपा 30 सीटों पर चुनाव लडेगी । दस सीट अपनी सहयोगी पाटी को लडायेगी दस सीटों में लोजपा चिराग और पशुपति पारस को मिला कर छ सीट, रालोजद उपेन्द्र कुशवाहा वाली पार्टी को तीन सीट, जीतनराम माझी वाली पार्टी हम को एक सीट देने की सहमति बनी है। वहीवीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी के भाजपा वाली सीटों में से एक सीट पर लडाने की संभावना व्यक्त की जा रहीं हैं । उधर राजनीतिक विश्लेषक रंजय कुमार का मानना है कि भाजपा ने बिहार में एनडीए गठबंधन के घटक दलों नेताओं को अस्वस्त कर दिया है कि बिहार में महागठबंधन से टक्कर लेने के लिए एनडीए की बातें को मानना होगा । लोजपा के दोनों नेता एक साथ आयेगे तो चिराग को मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा । वही हम पाटी के जीतनराम माझी को किसी राज्य का राज्यपाल बनाने की कही जा रही । उनके बेटे को एक सीट पर चुनाव लगवाया जायेगा । साथ पाटी को विलय कराने की बात अंदर खाने में चल रही है। क्योंकि भाजपा बिहार में नंबर वन की पार्टी बनाने की मलाल है । इधर महागठबंधन पूरे देश में एकजुटता प्रदान करने में जुट गयीं पटना में 22 दलों के नेताओं की जुटान हो रही है उसमें राहुल गांधी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे सहित तमाम दलों के बड़े नेता शामिल होगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom