
पालीगंज (संवाददाता) : सफलता किसी परिचय का मोहताज नहीं होती ऐसी ही एक संघर्षों एवं तमाम प्रयासों से बने लेफ्टिनेंट अफसर की है जिन्होंने कड़ी मेहनत और बाधाओं जैसे चुनौतियों को स्वीकार करते हुए एनडीए में सफलता हासिल करने के बाद आई एम ए देहरादून से 12 माह की प्रशिक्षण प्राप्त कर सिख रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट अफसर बनकर कर पटना जिला के पालीगंज प्रखंड का नाम रोशन किया है पटना जिला के पालीगंज प्रखंड के मढौरा गांव निवासी रामेश्वर गुप्ता के पुत्र अमन कुमार सधारण घर में जन्म होने के बावजूद कुशाग्र बुद्धि के प्रतिभाशाली छात्र रहा है जिन्होंने एनडीए परीक्षा पास कर गाँव समाज व देश का नाम रौशन किया है देहरादून में अमर कुमार के माता-पिता पास आउट परेड में शामिल होकर अपने पुत्र का हौसला अफजाई किया उनके पिता राम ईश्वर गुप्ता आर्मी से सेवा निवृत्त होकर सासाराम कारा में कक्षा के पद पर कार्यरत हैं उनके माता गृहणी है उन्होंने अपने के सफलता पर बताया कि वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए चिंतित रहते थे अमन कुमार की पढाई लिखाई एक नीजी विधालय में हुआ उसके बाद सैनिक स्कूल नालंदा से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद एनडीए की तैयारी में जुट गया और सफलता हासिल की उसके बाद कठिन चार वर्षिय कोर्स करने के बाद आइएमए देहरादून से 12 माह की परिक्षण प्राप्त कर सिख रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट अफसर बना है