पटना , (संवाददाता): बिहार प्रदेश रालोजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अजय गुप्ता ने एक प्रेस बयान जारी कर सूचित किया कि अखिल भारतीय वैश्य महासभा की ओर से 5 नवम्बर को गर्दनीबाग (पटना) में विशाल धरना का कार्यक्रम रखा गया है। अध्यक्षता वैश्य महासमा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गुप्ता करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता अजय गुप्ता ने बतलाया कि आहूत धरना को रालोजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने सम्पूर्ण वैश्य परिवार के हित में समर्थन किया है। रालोजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनन्त कुमार गुप्ता धरना में शामिल होंगे। उन्होंने आगे बतलाया कि राज्य सरकार राजनैतिक षडयंत्र के तहत वैश्य समाज को टुकड़ा कर 10 कोड में बांट कर इनकी वाजिब संख्या को कम दर्शाया गया है। बिहार में सम्पूर्ण वैश्य की आबादी लगभग 25 प्रतिशत है। इतना हीं नही रौनियार वैश्य को रोनियार अंकित किया गया है जब कि होना चाहिए रौनियार उन्होंने राज्य के समस्त वैश्य समुदाय से अपील की है कि 5 नवम्बर को गर्दनबाग (पटना) में भारी संख्या में पहुंचकर धरना को सफल बनाये तथा सरकार द्ववारा जान बूझकर कर जाति गणना में की गई अनियमितता, विसंगतियों को सुधारने के लिए बाध्य करें। रौनियार वैश्य सहित अन्य वैश्य सुमदाय को अतिपिछड़ा शामिल करने के लिए अधिसुचना जारी करें।