जमुई (संवाददाता) : भाजपा के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी आगामी 29 जून को पड़ोसी जिला लखीसराय के गांधी मैदान में अपराह्न 3 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह जी के रैली को सफल बनाने हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह जमुई विधानसभा के मंझवे पंचायत अंतर्गत मांझवे, नवीनगर, जमुई नगर के हांसडीह मुहल्ले, लखनपुर पंचायत के सभी टोले में घूम घूम कर 29 जून को लखीसराय पहुंचने हेतु ग्रामीणों से आग्रह किए ! श्री विकास ने बताए की राजनीति के चाणक्य केंद्रीय गृह मंत्री जी रैली में जाने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ! ग्रामीणों ने भाजपा नेता से कहा की जिनकी सरकार में बिना भेद भाव के कोरोना वैक्सीन 220 करोड़ नागरिकों को लगवाकर देशवासियों को सुरक्षित किया, 81 करोड़ भारतीयों को विगत 3साल से मुफ्त में 5 किलो अनाज दे रहे हो, 13 करोड़ से अधिक महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर बिमारियों से मुक्ति दिया हो, इसके अलावा और सैंकड़ों योजना आम जरूरतमंदो के लिए समर्पित किया हो, वैसे सरकार के गृह मंत्री अमित भाई शाह के रैली में जाना के लिए हम ग्रामीण काफी उत्सुक है !
विकास प्रसाद सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल, पूर्व जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र पासवान, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर डुगडग सिंह, जिला महामंत्री युवा राहुल सिंह, रूपण मंडल, जनार्दन कुमार, रंजीत साह, सागर साह सहित अन्य लोग शामिल रहे |