जहानाबाद (अजीत कुमार), Airsto फार्मा कंपनी M D भोला बाबू का आज जहानाबाद से नालंदा जिला,शर्मेरा पंचायत के सिंघौल स्कूल गांव के स्कूल में प्रोग्राम था, उसके बाद मोकामा के पासुराम स्थान (मंदिर) , में जनता दल यू विधान परिषद नीरज कुमार के साथ संध्या आरती समारोह में सम्मिलित होकर लोगों के मनोबल को बढ़ाया जो देखते बना। नीरज जी भोला दानी एवं औघड़ दानी की उपाधि मिली, इनके नाम के जयकार से पूरा मोकामा में गूंज की दुम सुनाई देती रही। आज उन्होंने साबित कर दिया , जहानाबाद का एक लाल पूरे बिहार मे कर दिया कमाल।
सिंघौल गांव सहित अगल बगल के कई गांव को भी गोद लेने के घोषणा किए , जहां सोलर लाइट ,हैंडपंप ,विवाह भवन ,घाट निर्माण ,का वादा किया। जिसका नाम अपने बड़े भाई को पीता तूल थे। स्वर्गीयडॉक्टर महेंद्र प्रसाद सिंह उर्फकिंग महेंद्र के नाम पर होगा । इस बार की सबसे बड़ी घोषणा सीएसआर( C .S. R )फंड के माध्यम से क्रिटिकल बीमारी जैसे कैंसर एवं किडनी बीमारी से ग्रसित लोगों को मदद करने की है । 10 लख रुपए तक की सहायता दी जाएगी।अभी तक 10 लोगों मदद की इसमें 9 बीमार लोग ठीक हुए ।एक दुर्भाग्य बस,अब धरती पर नहीं है यह उन लोगों के लिए भगवान के रूप में अवतरित हुए तो वहां की जनता ने इस कल के भागीरथ की उपाधि दी जो विकास की गंगा बहाते चल रहे हैं ।जिनके नजर में कोई क्षेत्र सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरा बिहार के लोग अपने हैं, बिना कोई पद एवं कुर्सी की लालसा के पूरे देश में भागीरथ के तरह गंगा बहाते चल रहे हैं। जो कार्य हमारे एमपी विधायक एमएलए को करना चाहिए वह सारी जिम बड़ी यह अपने कंधे पर लेकर चल रहे हैं। C S R टीम की मदद से कर रहे हैं उनके कार्य शैली को अन्य देशों ने भी एनालाइज किया है ।इसमें सबसे अहम रोल अरिष्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के C S R टीम को जाता है ,जो कि उनके आगमन से लेकर इनके प्रस्थान तक की हर एक बारीकी को ध्यान पूर्वक संपादित करता है ।दिन में c S R हेड राहुल जी, अनुराग जी, मुकेश, अभिषेक जी ,एवं इन सबको संचालित करने की जिम्मेदारी भोला बाबू के सबसे निकट प्रति व्यक्ति टूना जी को जिम्मेवारी दिया गया है ,जो की दिन रात एक कर सारी व्यवस्था को व्यवस्थापित करते हैं ।एवं घोषणा के बाद कार्य को कार्यान्वित करने की भी जिम्मेदारी उन्हीं की होती है अतः हम कह सकते हैं कि उनके कार्य* शैली इनके को किए गए घोषणा में अहम रोल इनके सर टीम को भी जाती है जो सच में सारे कार्य को बिना किसी लाग लपेट के समय पर पूर्ण करते हैं । सिंघौल स्कूल में उन्होंने सभी बच्चों के खेलने के लिए किड्स दिए ,बैग दिए इसके अलावा अन्य भी सामग्री वितरण किया । यह 8 महिला जनप्रतिनिधि उपस्थित थी,एवं मीडिया के सारे लोगों को सम्मानित कर उनके मनोबल को भी काफी ऊपर ले गए उन्होंने सिर्फ मीडिया के लोगों को भी छोटे हो या बड़े सभी को एक नजर से देखते हैं यही तो इनमें सबसे बड़ी खासियत है
इनके पास बड़े छोटे के बीच में कोई भेदभाव नहीं है खुले दिल से सबसे मिलते हैं चाहे वह अमीर हो या गरीब ,गरीबों के लिए तो मसीह के रूप में हर क्षेत्र में घूम रहे हैं लोग श्रद्धा से उनके पीछे गाड़ी के काफिला लोगों के साथ जिधर जाते हैं उधर लोग खुद आते जाते हैं ।वहां स्कूल परिसर के बगल में ही वृक्ष रोपण का कार्य एवं सोलर लाइट का उद्घाटन किया ।
वहां से आगे का दौरा मोकामा के लिए था ,
संध्या आरती में इन्हें सम्मिलित हुए आरती पूरे आत्म विभोर होकर किया उनके भाग लिया विधान परिषद नीरज कुमार भी थे हमे भी मौका मिला साथ होने का
मंदिर परिसर में एक पीपल का पेड़ 500 साल पुरानी है जैसा की नीरज कुमार जी ने बताया ।
उसके बाद परशुराम आयोजन समिति के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया नीरज कुमा ने भोला भंडारी एवं ओगड़ दानी के उपाधि से सम्बोधित किया। जनता की कुछ मांग जो लोगों ने मंदिर परिसर के लिए रखा ।
इन्होंने भी दिल खोलकर दान स्वरूप, सोलर लाइट ,हैंडपंप सहित दो तल्ला धर्मशाला एवं फुटपाथ बनाने का आश्वासन दिया। नीरज जी को एनओसी की जिम्मेदारी सौंप गई जो कि उनके लिए काफी कम है ।
भोला बाबू के दर्शन के लिए बरहपुर, सियोन, पंडारक बाढ़ बाढ़ बढ़िया मोकामा सहित अगल-बगल के कई लोग 7: बजे शाम तक उनके आने का इंतजार करते रहे
उनके परिवार मंदिर परिसर में घुसते हैं जयकारा से पूरा मोकामा वासी धन्य हो गया और यह सच है कि इस युग के भागीरथ है। लोगों को सुनते एवं उनके दिक्कत को समझते हुए घोषणा करते हैं एवं वह घोषणा विकास के रूप में तत्काल परिवर्तित होती है
लोग हर लोगों की इच्छा अपने क्षेत्र में बुलाने की हो रही है ।
यह जहानाबाद से यह दौर चालू हुआ था बिहार शरीफ ,नालंदा, शेखपुरा ,बरबीघा ,शर्मेरा, मोकामा, बेगूसराय न जाने यह दौरा कहां तक चलता रहेगा ,उनके हर दौरा को अपने नजर और कैमरे के नजर से देखा है दूसरे मीडिया बंधु से भी आग्रह है आप भी इस क्षण का गवाह बने।