पटना, (संवाददाता) : किसानों को राहत, बेरोजगारों को 5000 प्रतिमाह,रिक्त पदों पर बहाली सहित अन्य मांगो को लेकर बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी काँग्रेस पाटी (शरद चन्द्र पवार) के लगभग 300 नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव राजीव झा के नेतृत्व में शान्तिपूर्ण राजभवन मार्च करअसंतोष व नाराजगी व्यक्त करतके हुये राज्यपाल से तुरन्त हस्तक्षेप कर बिहार की आम आवाम को न्याय प्रदान करने का अनुरोध किया।राष्ट्रीय महासचिव श्री झा ने बताया कि ठेकेदार-अभियंता-प्रशासन के गठजोड़ से भ्रष्टाचार में लिप्त है जिस कारण पुल टूट रहे ।पुल-पुलियों की जाँच सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश के नेतृत्व में उच्च स्तरीय न्यायिक आयोग होनी चाहीउन्होंने आगे कहाकि आज सीमावर्ती क्षेत्रों पूर्णियाँ, भागलपुर, रक्सौल, फारबिसगंज तथा सीतामढ़ी को प्राथमिकता के आधार पर नागरिक उड्डयन से जोड़ते हुए हवाईअड्डा का शीघ्र निर्माण करने की जरूर है।शान्तिपूर्ण राज भवन मार्च में बिहार प्रदेश नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी शरदचन्द्र पवार के प्रदेश के कुमार ज्ञानेंद्र प्रो. परवेज आलम, संजय चौधरी, ज्ञान प्रकाश पटेल, जितेन्द्र सिंह, संजीत सिंह, इन्द्रदेव 'दास, सुभाष चंद्रा , कन्हैया कुमार दास,सुनील कुमार सिंह, संजीत सिंह,संजय चौधरी, संजय केसरी इत्यादि सैकडों लोगों ने हिस्सा लिया ।
विभिन्न मांगों को लेकर बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस ने किया राज भवन मार्च
7/20/2024 09:51:00 am
0
पटना, (संवाददाता) : किसानों को राहत, बेरोजगारों को 5000 प्रतिमाह,रिक्त पदों पर बहाली सहित अन्य मांगो को लेकर बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी काँग्रेस पाटी (शरद चन्द्र पवार) के लगभग 300 नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव राजीव झा के नेतृत्व में शान्तिपूर्ण राजभवन मार्च करअसंतोष व नाराजगी व्यक्त करतके हुये राज्यपाल से तुरन्त हस्तक्षेप कर बिहार की आम आवाम को न्याय प्रदान करने का अनुरोध किया।राष्ट्रीय महासचिव श्री झा ने बताया कि ठेकेदार-अभियंता-प्रशासन के गठजोड़ से भ्रष्टाचार में लिप्त है जिस कारण पुल टूट रहे ।पुल-पुलियों की जाँच सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश के नेतृत्व में उच्च स्तरीय न्यायिक आयोग होनी चाहीउन्होंने आगे कहाकि आज सीमावर्ती क्षेत्रों पूर्णियाँ, भागलपुर, रक्सौल, फारबिसगंज तथा सीतामढ़ी को प्राथमिकता के आधार पर नागरिक उड्डयन से जोड़ते हुए हवाईअड्डा का शीघ्र निर्माण करने की जरूर है।शान्तिपूर्ण राज भवन मार्च में बिहार प्रदेश नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी शरदचन्द्र पवार के प्रदेश के कुमार ज्ञानेंद्र प्रो. परवेज आलम, संजय चौधरी, ज्ञान प्रकाश पटेल, जितेन्द्र सिंह, संजीत सिंह, इन्द्रदेव 'दास, सुभाष चंद्रा , कन्हैया कुमार दास,सुनील कुमार सिंह, संजीत सिंह,संजय चौधरी, संजय केसरी इत्यादि सैकडों लोगों ने हिस्सा लिया ।