पटना, (संवाददाता) : राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र साहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कहते हैं हमारी सरकार न्याय संगत एवं सुशासन के साथ चल रही है लेकिन बिहार में आए दिन लूटमार हत्या बलात्कार देखने को मिलता है। जिसका जीता जागता उदाहरण है।कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे मुकेश साहनी के पिता का जिस प्रकार अपराधियों ने धारदार हथियार से निर्मल हत्या कर देता है जिसे स्पष्ट होता है कि बिहार में जंगल राज 2 की स्थापना हो गई है। हम अपने पार्टी की ओर से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को छानबीन करके अरेस्ट किया जाए एवं कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए। साथ ही साथ बिहार सरकार से हमारा प्रदेश चल नहीं रहा है लॉ एंड ऑर्डर आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द से जल्द बिहार सरकार से इस्तीफा दे। अगर ऐसा नहीं करते हैं तभी पूरे बिहार में नीतीश कुमार के विरुद्ध हल्ला बोल आंदोलन किया जाएगा।