Breaking Posts

Airsto फार्मा कंपनी के M D उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू को आज के भगीरथ के नाम की उपाधि मिली    बेहतर समाज बनाने का लिया संकल्प: वंदना कुमारी   फर्स्ट बिहार बायथेल/ट्रायथल पटना मॉडर्न पेंटाथलॉन और बांकीपुर क्लब लिमिटेड द्वारा अयोजित मॉडल पेंटाथलान स्टेट चैंपियनशिप संपन्न   जीएसटी व्‍यापक तौर पर सफल रहा है और इसने आम लोगों पर कर का बोझ घटाया है: वित्त मंत्री   केंद्रीय बजट से शिक्षा और कौशल विकास को नया आयाम मिलेगा : प्रधानमंत्री   बिहार के खिलाड़ियों के हित में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने दिया खेल मंत्री को ज्ञापन   बिहार में कृषि के बाद टेक्सटाइल क्षेत्र में है असीम संभावनाएं : गिरिराज सिंह   विभिन्न मांगों को लेकर बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस ने किया राज भवन मार्च   ग्रामीणों का पलायन रोकना सरकार की प्राथमिकता : हेमन्त सोरेन   मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश   बिहार की छवि बिगाड़ना, निवेशकों को डराना प्रतिरोध मार्च का मकसद: डा. संतोष कुमार सुमन   डा. दिवाकर तेजस्वी जर्मनी में होने वाले एड्स कॉन्फ्रेंस - 24 में बिहार का लहरायेंगे परचम   बिहार में जंगल राज 2 की स्थापना हो गई है:राजपा   दीर्घकालिक विकास उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बिहार को विशेष दर्जा या विशेष पैकेज की नितांत आवश्यकता: उमेश सिंह कुशवाहा   कौशल विकास से देश का नंबर वन राज्य बनेगा बिहार : संतोष कुमार सिंह  
Type Here to Get Search Results !

गुरद्वारों को देश के लिए नासूर बताने वाले बयान पर भाजपा माफी मांगे : जदयू

Top Post Ad

पटना, (संवाददाता): जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगजीवन सिंह ने कहा कि राजस्थान अलवर में सनातम धर्म के संत और मौजूदा सांसद बाबा बालक नाथ की सभा मे मस्जिद और गुरद्वारों को देश के लिए नासूर बताने वाले बयान पर कड़ी निंदा करते है और कड़ी प्रतिक्रिया देते है जिस तरह से इस फिरकापरस्ती के बयान पर यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सांसद बालकनाथ ने तालियां बजाई उससे भाजपा की अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति सोच उजागर होती है कि किस तरह ये हिन्दू राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए दूसरे धर्मों व धर्म स्थानों के लिए फ़िज़ायों में जहर घोल रहे है। हम स्पष्ट करना चाहते है कि भाजपा की ये जहरीली भाषा और नीति देश की एकता और अखंडता के लिए घातक है। ऐसे बयानों से सिख कौम में अविश्वास की भावना प्रबल होती जा रही है।हम मांग करते है की पूरी भाजपा पार्टी और हमारे देश के प्रधानमंत्री पूरी सिख कौम से माफ़ी मांगे या माफ़ी न मांगने की सूरत में सिख कौम हर गली मोहल्ले गाँव व जिला स्तर पर भाजपा का विरोध करेंगी |

Below Post Ad

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Bottom