पटना, (संवाददाता): जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगजीवन सिंह ने कहा कि राजस्थान अलवर में सनातम धर्म के संत और मौजूदा सांसद बाबा बालक नाथ की सभा मे मस्जिद और गुरद्वारों को देश के लिए नासूर बताने वाले बयान पर कड़ी निंदा करते है और कड़ी प्रतिक्रिया देते है जिस तरह से इस फिरकापरस्ती के बयान पर यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सांसद बालकनाथ ने तालियां बजाई उससे भाजपा की अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति सोच उजागर होती है कि किस तरह ये हिन्दू राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए दूसरे धर्मों व धर्म स्थानों के लिए फ़िज़ायों में जहर घोल रहे है। हम स्पष्ट करना चाहते है कि भाजपा की ये जहरीली भाषा और नीति देश की एकता और अखंडता के लिए घातक है। ऐसे बयानों से सिख कौम में अविश्वास की भावना प्रबल होती जा रही है।हम मांग करते है की पूरी भाजपा पार्टी और हमारे देश के प्रधानमंत्री पूरी सिख कौम से माफ़ी मांगे या माफ़ी न मांगने की सूरत में सिख कौम हर गली मोहल्ले गाँव व जिला स्तर पर भाजपा का विरोध करेंगी |
गुरद्वारों को देश के लिए नासूर बताने वाले बयान पर भाजपा माफी मांगे : जदयू
11/06/2023 03:13:00 pm
0