पटना ,( संवाददाता ) : राष्ट्रीय लोक जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम द्वारा प्रदेश के सभी जिला में दलित संवाद यात्रा किया जा रहा है । यात्रा में खाकर अनुसूचित जाति के गांव, मुहल्ला, टोला में बैठकर देश आजादी के इतने दिनो बीत जाने के बाद कितना बदला समाज जानेंगे । अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश के सभी जिला में दलित संवाद यात्रा कर रालोजद सुप्रीमो पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा जी का पार्टी के विचार को जन- जन तक पहुंचाया जाएगा और बिहार सरकार के दलित विरोधी नीतियों से संविधानिक अधिकार से वंचित कर दलित समाज के साथ भेद - भाव कर इनलोगो पर नित्य दिन हत्या, बलात्कार,झूठी मुकदमा और दलित समाज के घरों को चिन्हित कर अतिक्रमण के नाम उनके घर पर बुलडोजर चलाकर उन्हे बेघर किया जा रहा है । ऐसे दलित विरोधी बिहार सरकार के कथनी और करणी में फर्क को लोगो को बताया जाएगा । दलित संवाद यात्रा 2 जुलाई 2023 से रालोजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम अपने टीम के साथ महात्मा बुद्ध के ज्ञान स्थली गया जिला से शुभारंभ किया जा रहा है।