जहानाबाद (संवाददाता ), शहिद ओमप्रकाश आर्मी वेलफेयर ट्रस्ट, बैरामसराय घोषी, जहानाबाद के अध्यक्ष श्रीमती सुनिता देवी (जयप्रकाश कुमार ) व सचिव विरेन्द्रे चौधरी सदस्य शिक्षक रजनीश कुमार , प्रकाश प्रभाकर ,सुमित कुमार व अन्य सदस्य गन के द्वारा |धर्मेन्द्र कुमार ग्राम लखावर घोषी , जो कि लिवर कैसंर से पिडित है टाटा मेमोरीअल अस्पताल मुम्बई में ईलाज चल रहा है, जिन्हे ट्रस्ट के द्वारा उचित ईलाज करवाने हेतु, उनके पिता जी को सहयोग ₹5000 का की राशी भेट कि गई |
ट्रस्ट द्वारा उचित ईलाज करवाने उनके पिता जी को सहयोग 5000 राशी भेट कि गई
4/18/2024 01:20:00 pm
0