टना नव शक्ति( संवाददाता), जिस काले धन को ला देश के प्रत्येक परिवार को पन्द्रह-पन्द्रह लाख (1500000) ₹ देने की बात प्रधानमंत्री जी कर रहे थे ।हर साल दो करोड़ युवाओं को रोज़गार देने के वायदे ।मंगाई कम करने के वायदे ।सबसे ख़ास डालर के मुक़ाबले रुपये को खड़ा करने के नायब तरीक़े ,आतंकवाद को कुचलने की तकनीक बताने वाले प्रचार मंत्री को अब स्विट्ज़रलैंड में जमा काले धन का रंग अब नारंगी हो गया है ,इस लिये अब काले धन पर बात नहीं करते ।उक्त बातें युवा रास्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी भागलपुर गुड्डू यादव ने कही आगे भागलपुर प्रभारी गुड्डू यादव ने कहा की अब प्रधानमंत्री पुराने किसी भी मुद्दे पर बात नहीं करते अब वो सिर्फ़ परिवार वाद पर बात करते है ,जिसमे सब से ज़्यादा संलिप्तता भाजपा सहित एन डी ए गठबंधन के तमाम दल है ,एक कहावत चरितार्थ है चिराग़ तले अंधेरा ,इसी कारण इन्हें अपना कुछ भी ग़लत ना दिखता है,ना लगता है।ये इ डी , सी बी ई, का भय दिखा सच बोलने वाले को रोकने की नाकाम कोशिश कर रहे है ।प्रधानमंत्री जी को मालूम है बिहार में एक एसे युवा नायक, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी है ।जो उनको ईट का जवाब पत्थर से देने का जज्बा रखते है ,जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री घोषणा वीर बने फिर रहे है ,वहीं युवा नायक तेजस्वी प्रसाद जी ने जो जनता से वायदा किया उसको पूरा करने का काम पूरी निष्ठा से किया ।वो बिहार के सर्वांगीण विकास की बात करते है ,समाज के सभी जाती धर्मों के लोगों को एक साथ ले विकाश की गाथा लिखने की हर संभव कोशिश कर रहे है ।इस आम चुनाव मे भी वो जो कह रहे है इंडिया गठबंधन सरकार केंद्र में बनने पर ज़रूर पूरा करायेंगे ।जिस प्रकार बिहार में मौक़ा मिलने पर पाँच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी ,जाती जनगणना करा बिहार में आरक्षण के दायरे को बढ़ाना ,खेल पॉलिसी ला खिलाड़ियों का मनोबल बड़ा मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसे इस्कीम लागू करना ,आईटी पॉलिसी लागू कराना ,पढ़ाई,दवाई,कमाई,सिचाईं,कार्
स्विट्ज़रलैंड में जमा काले धन का रंग अब नारंगी है - गुड्डू यादव
4/18/2024 01:15:00 pm
0