मोतिहारी (ब्यूरो), गांव से लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में रामनवमी और लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसबी और संबधित थाने की पुलिस के सहयोग फ्लैग मार्च किया जा रहा है। एसएसबी ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में विश्वास पैदा करना है। भय मुक्त होकर लोग अपने मत के अधिकार का प्रयोग करें इसके लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है।मताधिकार से कोई वंचित ना रहे इसके लिए गांव से लेकर ग्रामीण क्षेत्र और कई सीमावर्ती क्षेत्रों में मार्च निकाला गया है । कहा कि पड़ोसी राज्य बंगाल और पड़ोसी देश नेपाल से सटे इलाके में सुरक्षा की व्यवस्था के लिए काम किया जा रहा है।इसके साथ ही अति संवेदनशील मतदान केंद्रों और कमजोर वर्ग वाले मतदान केंद्रों का भी चयन कर वहां की सुरक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। गांव के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस बल की दल गश्ती लगातार जारी है। अपवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है । गौरतलब हो कि हाल ही मे झरौखर , बनकटवा व चैनपुर मे नेपाल पुलिस के साथ बैठक की गयी है जहां एक दूसरे को सहयोग पर सहमति बनी है। बैठक परांत लगातार एक्शन अख्तियार किया जा रहा है।