पटना ,( संवाददाता) : पुनाईचक में अवस्थित बिहार निषाद संघ के प्रदेश कार्यालय में संघ के प्रदेश कोर कमिटी की गई बैठक में बिहार राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. मनीभूषण निषाद की 6वीं पुण्यतिथि के अवसर उपस्थित सभी संघ के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभिनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई हरेंद्र प्रसाद निषाद इनके कृतित्व एवं ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा इन्होंने अपने जीवन भर निषाद समाज,पुरे अति पिछडा समाज वर्ग के लोगों के साथ साथ दलित समुदाय के विकास के लिए काम करने में ब्यस्त रहे। बैठक में सर्वसम्मति से संघ के पटना महानगर शाखा के प्रत्येक वार्ड का वार्ड कमिटी का गठन एक माह के अन्दर करने,कुछ जिलों जिसमें जिला कमिटी का पुनर्गठन अभी तक नहीं हुआ है शीघ्र जिला कमिटी का पुनर्गठन करने,11मार्च 2024 को जुब्बा सहनी सहादत दिवस संघ के प्रदेश कार्यालय में ही आयोजित करने एवं बिहार निषाद संघ का 20वी महाधिवेशन जून 2024 के प्रथम सप्ताह में हीं आयोजित कर संघ के प्रदेेश कार्यकारिणी का गठने का निर्णय लिया गया साथ ही साथ एन.डी.ए एवं महागठबंधन राजनीतिक दलों से 10 प्रतिशत आवादी वाले निषाद समाज से लोक सभा चुनाव 2024के लिए 4-4निषाद उम्मीदवार बनाने की मांग की और यह भी निर्णय लिया गया कि इस लोक सभा चुनाव में निषाद उम्मीदवार जाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से हो या निर्दलीय उम्मीदवार क्यों न हो उसे समर्थन देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में धीरेन्द्र कुमार निषाद,उमेश मंडल,मीना कुमारी,सुरेश प्रसाद सहनी,गंगा केवट,डाॅ सतीश कुमार विंद,मदन प्रसाद सिंह ,जय राज निषाद, जितेंद्र कुमार,,विनोद कुमार सहनी,पप्पू कुमार सहनी,कैलाश सहनी,रघुवीर महतो,अभिमन्नु निषाद,अखिलेश निषाद,शंकर प्रसाद ,जलेश्वर सहनी ,नटवर नागर एवं शकर प्रसाद ने भी भाग लिए।