Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

महाशिवरात्रि 8 मार्च को शोभा यात्रा को लेकर तैयारी शुरू






पटना सिटी,(बृजेश गोस्वामी) : महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनेगी। इसको लेकर तैयारी प्रारंभ हो गई है। महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा समिति की बैठक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह की अध्यक्षता में पूरब दरवाजा में हुई। 8 मार्च को निकलने वाली शोभा यात्रा की सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा इसके लिए मोहल्ला स्तर पर 25 टोलिया का गठन किया गया।टोलिया में राजेश चंद्रवंशी को मारूफगंज ,अजय कुमार को मसूरगंज ,मनोज वर्मा को सिमली, दिलीप चौधरी को गौरी दास की भट्टी, किशोरी प्रसाद मालसलामी ,हरेंद्र यादव को मसूरगंज , राजेश यादव को पूरब दरवाजा, संतोष जायसवाल चमदोरिया ,सुरेश सिंह पटेल को नूर के चौराहा, उदय यादव खाजेकला, लालू शर्मा को भद्र घाट, टिंकू रावत नंदगोला ,शंभू प्रसाद जमुनापुर, धीरेंद्र सिंह दाल हटा, विनय केसरी सादिकपुर, महाराजगंज सुजीत अकेला किला रोड, मुकेश अग्रहरि पटना साहिब स्टेशन, कौशल शर्मा मचछहटा ,अजय कुमार नगला, संजय कुमार चौक शिकारपुर ,उदय कुमार नगला, अमोल कुमार दिवाकर दीदारगंज, सूरज कुमार सदर गली ,अमरजीत कुमार बेलवर गंज, सतनारायण केसरी पश्चिम दरवाजा शाहिद 25 ता टोलियां का गठन किया गया है।संयोजक राजेश साह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 8 मार्च को भगवान ने शिव बारात शोभा यात्रा निकल जाएगी इसमें भगवान शिव माता पार्वती श्री गणेश श्री कार्तिकेय अन्य धार्मिक पौराणिक झांकियां मुख्य आकर्षण होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom