पटना सिटी,( बृजेश गोस्वामी) : पटना घाट स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुनर्निर्माण एवं शिवलिंग, हनुमानजी एवं शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का आरंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। मुख्य संयोजक रविशंकर शर्मा उर्फ बिगन जी एवं रंजीत गुप्ता ने बताया कि 501 महिला श्रद्धालुओं की भव्य कलश यात्रा पटना घाट से निकाली गई। जो कि श्री नंदगोला देवी जी, बड़ी देवी जी मारुफगंज एवं दलहट्टा देवी जी होते हुए पटना घाट पहुंच कर परिक्रमा पूरी की। हाथी घोड़े एवं बैंड बाजे के साथ स्थानीय श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन के साथ माहौल भक्तिमय बना दिया। मंगलवार को वेद सम्मत विधि से अधिवास एवं अन्य रीतियों का अनुपालन किया जाएगा। मंगलवार को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। शंकर जायसवाल, संजय यादव,अनुप जायसवाल समेत अन्य श्रद्धालु सक्रिय हैं।