भीम संसद कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने किया बैठक
नवशक्ति न्यूज10/09/2023 11:34:00 am
0
पटना, (संवाददाता) : आगामी 5 नवम्बर 2023 को आयोजित भीम संसद कार्यक्रम की सफलता के लिए आज सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के सरकारी आवास 2 पोलो रोड, पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक सह महादलित आयोग के सदस्य अरूण मांझी की अध्यक्षता में, मद्य निषेध एवं उत्पाद निबंधन विभाग के माननीय मंत्री सुनील कुमार, एवं पंचायती राज व्यवस्था के जन-प्रतिनिधि सहित पटना जिला जनता दल (यू.) के साथीगण बैठक में शामिल हुए और राम कुमार राम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में सभी लोगों ने एकजुटता के साथ पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में दिनांक 5 नवम्बर 2023 को आयोजित भीम संसद में एक लाख लोगों के साथ शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का शपथ लिया। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के माननीय मंत्री सुनील कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज साम्प्रदायिक शक्तियां देश को अस्थिर करने में लगी है तथा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का संविधान खतरे में है। हम सबके माननीय नेता श्री नीतीश कुमार जी ने दलितों के उत्थान के लिए बहुत काम किया है इसलिए आज जरूरत है कि हम सभी माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व को और ताकत दें। इसके साथ ही आप सभी लोगों से यह आग्रह है कि 5 नवम्बर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना पहुंचे। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार माननीय मंत्री सुनील कुमार, महादलित आयोग के सदस्य अरूण मांझी, रामनरेश राम, रूबेल रविदास, रविन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसद नट्टू, रामेश्वर रजक, मुन्ना चौधरी, राम कुमार राम, हरेन्द्र तांती, पवन कुमार एवं अनिल कुमार सहित अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।