चिराग समेत अन्य दलों के नेताओं ने स्व. राम विलास पासवान को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
10/09/2023 11:31:00 am
0
खगड़िया , (संवाददाता) : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक एवंकेंद्रीय मंत्री पद्मभूषण रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक ग्राम खगड़िया जिले के शहरबनी में कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा पर उनके पुत्र और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान अपने पूरे परिवार के साथ अपने दिवंगत पिता को पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए चिराग समेत उनका पूरा परिवार भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गई। उक्त अवसर पर पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी और कई प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य दलों के कई नेता और हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले प्रशंसक उनके पैतृक ग्राम शहरबनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने दिवंगत नेता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। अन्य दलों से वैशाली सांसद वीणा सिंह कार्यक्रम में उपस्थित हुई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धनंजय मृणाल, डॉ अरुण कुमार, रेणु कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार सिंह, डॉ शाहनवाज अहमद कैफी, इंदु कश्यप, प्रणव कुमार विजय सिंह ,राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रधान महासचिव संजय पासवान, संगठन मंत्री रविंद्र सिंह, पार्टी के उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, अशरफ अंसारी संजय कुमार सिंह ,ई रमेश कुमार, गबरू सिंह, प्रवक्ता जितेंद्र यादव, कुमार सौरभ सिंह, विनीत सिंह, इंदिरा सिंह, प्रिंस मृणाल, शोभा पासवान परशुराम पासवान जिला अध्यक्ष शिवराज यादव समेत सैकड़ो पार्टी के पदाधिकारी गण और समर्पित कार्यकर्ता मौजूद थे ।