कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दलों को ले डूबेगी: डॉ. भीम सिंह
10/09/2023 11:42:00 am
0
पटना , (संवाददाता) : प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. भीम सिंह ने कहा की क्षेत्रीय पार्टियां जिस काँग्रेस को अपने कंधो पर ढो रही हैं, अगर समय रहते सचेत नहीं हुईं तो, वही काँग्रेस उनको निगल जाएगी। डॉ. सिंह आज तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के क्षेत्रीय दलों के समाप्त हो जाने की भविष्यवाणी पर यह कहना कि क्षेत्रीय दल कभी समाप्त नहीं होंगे पर प्रति- प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। डॉ सिंह ने कहा कि श्री जेपी नड्डा जी के व्यक्तव्य में कारण भी दिया गया था जिस पर तेजस्वी को बोलना चाहिए था पर उन्होंने तर्क की बजाय घमंड का सहारा लिया है। डॉ सिंह ने कहा कि नड्डा जी ने कहा था ," क्षेत्रीय दल जातिवाद के आधार पर गठित हुईं और परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई हैं इसलिए उनका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।" डॉ सिंह ने कहा कि नड्डा जी के वक्तव्य में दूरदर्शिता है। उनकी बातें पूर्णतः सत्य और तर्काधारित हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व समाप्त होने के पीछे काँग्रेस पार्टी का भी बड़ा हाथ होने जा रहा है जिस पर अभी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। कांग्रेस द्वारा क्षेत्रीय जनभावना तथा पिछड़ों की उपेक्षा के विरुद्ध ही ये क्षेत्रीय पार्टियां गठित की गई थीं। इन दलों द्वारा पिछड़ों की आवाज़ उठाने के कारण पिछड़े तथा अनुसूचित जातियों का समर्थन राजद, जदयू, सपा तथा बसपा सरीखी पार्टियों को मिला था। अब जब कांग्रेस ही जोर-शोर से 'जाति आधारित गणना' तथा 'जितनी आबादी उतना हक़' के नारे देना शुरू कर चुकी है, उसके ये नारे क्षेत्रीय दलों के आधार में सेंध लगाने के ही प्रयास हैं। डॉ सिंह ने कहा कि वे लगातार पिछडों तथा अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए संघर्षरत रहे हैं इसलिए मेरा ऐसा कहना अनुभवजनित तथा तर्क आधारित है। अभी कांग्रेस के कर्नाटक में जीतने के वक़्त भी मैंने कहा था कि 'कांग्रेस की जीत से नीतीश कुमार का महत्व गिरेगा'। कोई भी व्यक्ति मेरे उस समय के वक्तव्य को देख सकता है कि मेरी बातें आज कितनी सही साबित हुईं है। जो नीतीश कुमार भाजपा- विरोधी दलों को एक मंच पर लाने के अगुआ बने घूम रहे थे कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस अगुआ बन बैठी और नीतीश कुमार का संयोजक बनने की इच्छा मात्र सपना बनकर रह गई है। अब एक बार पुनः मैं कह दे रहा हूँ कि काँग्रेस का 'जितनी आबादी उतना हक़' का नारा भी यद्यपि उसका ढोंग है, पर राजद-जदयू- सपा सरीखे दलों के लिए 'डेथ वारंट' है।