कवि सम्मेलन सह मुशायरा का भाव एवं विराट आयोजन किया गया
नवशक्ति न्यूज10/09/2023 11:48:00 am
0
महगामा/ गोड्डा,(मनोज कुमार शाह ): साहित्यकार परिषद महागामा के बैनर तले ऊर्जा नगर स्थित इंजीनियर सह ख्याति प्राप्त शायर एवं कवि सुशील साहिल के आवास पर कवि सम्मेलन सह मुशायरा का भाव एवं विराट आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन सह मुशायरा का उद्घाटन गुजरात से पधारी जानी-मानी कवित्री नैना डेलीवाला ने दीप जला कर किया। कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आगाज सुशील साहिल के ईश्वर वंदना गीत के साथ हुआ इसके बाद बारी आई जाने-माने साहित्यकार सह शायर कलीमुल्ला परवाना की। उन्होंने देश भक्ति पर अपनी प्रस्तुति देते हुए कहां कि किसी से मेरा भारत कम नहीं है कोई टकराए हमसे दम नहीं है । इस पर मेहफिल तालियो से गूंज उठा इसके बाद बारी आई गुजरात से पधारी प्रसिद्ध कवित्री नैना डेलीवाला की उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। उन्होंने कविता प्रस्तुत करते हुए कहा कि देश की आन बान है सेना अपने भारत की शान है सेना कोई सरहद को छू नहीं सकता हौसला है जवान है। सेना इस पर उन्हें खूब वाह वाही मिली इसके बाद गुजरात से ही आए प्रसिद्ध कथाकार एवं कलमकार हरिश खत्री साहेब की बारी आई। उन्होंने अपनी कविता प्रस्तुत करते हुए कहा कि मेरा यह वतन सबसे उत्तम रहेगा । यहां सारे धर्मो का संगम रहेगा इस पर श्रोता भाव विभोर हो गए इसके बाद अनुराग अचल ने अपनी शायरी प्रस्तुत करते हुए कहा की हमारा मुल्क सेकुलर है तुम ईमान मत बांटो मुसलमा और हिंदू लड़के हिंदुस्तान मत बांटो इस पर उन्हें खूब दाद मिला इसके बाद उत्तम कुमार उत्तम ने कविता पेश करते हुए कहा की कबाड़ा देश का नेताओं ने मिलकर निकला है कहीं चारा घोटाला है । कहीं यूरिया घोटाला है इस पर लोग काफी हंसने लगे और तालियो से मेहफिल गूंज उठा। इसके अलावा अशोक कुमार अजय, राजेश रोशन शमश परवाना आदि ने भी अपनी अपनी कविता और शेरो शायरी से श्रोताओं को गुदगुदाया कार्यक्रम के उपरांत गुजरात से आए सभी मेहमान कवियों और शायरों का संस्था की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया। वहीं क्षेत्रीय कवियों को भी कलम एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंजीनियर सुशील साहिल, निक्की राय, सुमित कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा धन्यवाद ज्ञापन समाज सेविका निक्की राय ने किया।