मुंबई : सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके साथ ही सेंसेक्स ने आज फिर से अपना ऑल टाइम हाई लगाया लेकिन सेंसेक्स अपने ऑल टाइम को ज्यादा देर बनाकर नहीं रख पाया और वहां से फिसलता ही चला गया. इसके अलावा आज बाजार में कई शेयरों में बिकवाली का मौहाल देखने को मिला.
आज सेंसेक्स ने अपना ऑल टाइम हाई लगाया है. सेंसेक्स ने आज अपना हाई 63601.71 का लगाया है. इसके साथ ही यही सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई हो चुका है. हालांकि हाई लगाने के बाद सेंसेक्स नीचे ही आता चला गया. सेंसेक्स ने आज 284.26 अंक (0.45%) की गिरावट के साथ 63238.89 के स्तर पर क्लोजिंग दी. आज सेंसेक्स का लो 63200.63 का रहा.
निफ्टी
इसके साथ ही निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी ने आज 18886.60 का हाई लगाया और 18759.50 का लो रहा. आखिर में निफ्टी में 85.60 अंक (0.45%) की गिरावट आई और निफ्टी 18771.25 के स्तर पर बंद हुई. आज बाजार में कई शेयरों में गिरावट का माहौल बना रहा.