Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

महागठबंधन का बिहार में होगा सफाया: पशुपति पारस


पटना ,(संवाददाता) : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज रालोजपा राज्य कार्यालय पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और पूरे देश में एनडीए गठबंधन को अपार बहुमत प्राप्त होगा। पटना में शुक्रवार को होनेवाली विपक्ष की बैठक पर हमला बोलते पशुपति पारस ने कहा कि देश के सक्षम और सशक्त प्रधानमंत्री को रोकने के लिए देश के जनता के द्वारा नकारे गये नेता पटना में एकजुट हो रहे हैं विपक्षी पार्टी की होने वाली बैठक में अधिकांश नेता पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज है और कई विपक्ष के नेता भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर बाहर हैं विपक्ष में जितने भी नेता हैं सभी प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं विपक्षी नेताओं की हालत ऐसी है जैसे की एक अनार सौ बीमार विपक्षी एकता की बैठक पूरी तरह से बेनतीजा साबित होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी 2014 से एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और आगे भी जब तक हम जीवित हैं पूरी ईमानदारी से एनडीए गठबंधन में साथ रहेगें। 2024 लोकसभा के चुनाव में हम और हमारे प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज और पार्टी के सभी सांसद और सभी कार्यकर्ता एकजुटता से पूरी मजबूती से सभी लोकसभा के 40 सीटों पर प्रचार प्रसार करेगें और एनडीए के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क अभियान गाँव गाँव तक चलायेगें। पार्टी के सभी युवाओं को बिहार में अपना बूथ सबसे मजबूत इस संदेश के साथ अभी से ही बूथ कमिटी के निर्माण में लग जाने का निर्देश दिया गया है, बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी महागठबंधन का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा। पशुपति पारस ने आगे संवाददाता सम्मेलन में केन्द्र की एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, एकलव्य आवासीय योजना, देश में ग्यारह करोड़ से ज्यादा एनडीए सरकार के द्वारा घरेलू शौचालय का निर्माण, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कल्याणकारी योजना तथा अन्य कई कल्याणकारी योजना से देश के करोड़ों गरीबों और वंचितों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होनें बिहार के महागठबंधन सरकार बनने के बाद बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार बनने के बाद दलितों, अतिपिछड़ों और खासकर के पासवान जातियों को टारगेट कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। विगत आठ महीनों में बड़ी संख्या में पासवान समाज और दलित समाज की हत्या हुई है इस समाज के महिलाआंे के उपर भी अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। राज्य में दलितों के उपर हो रहे लगातार अत्याचार के मामलें बेहद चिंताजनक है। पशुपति पारस ने लोजपा संस्थापक स्व0 रामविलास पासवान जी की जयंती 05 जुलाई के दिन को बिहार के सभी जिलों सहित पूरे देश भर में और पटना के रालोजपा कार्यालय मंे भी बड़े धूम-धाम से मनायी जायेगी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवजानी मित्रा, राष्ट्रीय सचिव मयंक मौली, प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, प्रदेश उपाध्यक्ष देव कुमार, प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह, रंजीत पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ स्मिता शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, प्रवक्ता चन्दन कुमार, प्रवक्ता मनीष आनन्द, राधाकान्त पासवान, सौलत राही सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom