नयी पीढ़ी को बताया जाना चाहिए आपातकाल की घटना: नंदकिशोर यादव
6/26/2023 08:54:00 am
0
पटना सिटी ,( बृजेश गोस्वामी ) : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा आज के दिन 48 साल पहले देश में कांग्रेस की सरकार ने आपातकाल लगाया था। 25 जून 1975 को भारत के इतिहास में काला दिन के रूप में अंकित है। श्री यादव ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक व्यवस्था की दुश्मन है। उस दिन को देश कभी नहीं भूल सकता, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा कर देश के नागरिकों से सारे लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए थे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी समेत जनसंघ के कई नेताओं को जेल में डाल दिया गया था और क्रूर यातनाएं दी गईं थीं। भाजपा वह दिन कभी नहीं भूल सकती। श्री यादव ने कहा कि आज की नयी पीढ़ी को भी 1975 में लगायी गयी आपातकाल की घटना को बताना चाहिए, ताकि वे कांग्रेस के चाल- चलन और चरित्र को जान सकें। श्री यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि राजनीति में जिन नेताओं का उदय कांग्रेस के तानाशाही रवैया के विरोध के कारण हुआ, वह आज कांग्रेस से हाथ मिला रहे हैं। कांग्रेस से हाथ मिला रहे कई नेता ऐसे हैं, जो आपातकाल के दौरान जेल में बंद थे और पुलिस की यातनाएं सही थी। ऐसे नेताओं को अपने अतीत की ओर झांकना चाहिए।