पटना( संवाददाता), बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि संविधान के रास्ते सत्ता में आकर सामंतवादी राजनीति का पोषण करने वाले लोग आज संविधान और बाबा साहेब की दुहाई दे रहे हैं।
सिन्हा ने कहा कि ये वही लोग है जो जनमत को पहले जाति के आधार पर बाँटा फिर उसे अपने परिवार तक सीमित कर दिया, ऐसे लोग समता और भाईचारे की बात कर रहे हैं। जिनके 15 साल के शासन में पूरा बिहार भय, भूख और भ्रष्टाचार से त्रस्त था अब इनको गरीब, वंचित और पिछड़े लोगों की चिंता हो रही है। अपनी पार्टी को वंशवादी तानाशाही का अड्डा बनाने ये लोग आज देश में लोकतंत्र की बात कर रहे हैं।
इनलोगों को पता होना चाहिए कि यह भारतीय जनता और भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकतंत्र केवल व्यवस्था भर नहीं है बल्कि जीवन धारा है । तभी तो एक गरीब और पिछड़े के सपूत हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी देश ही नहीं दुनिया के सबसे चहेते राजनेता बने हैं ।
संविधान और बाबा साहेब के सपनों को साकार करते हुए आज मोदी जी की सरकार ने
- पिछले 5 वर्षों से 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा मुहैया कराई है और अगले 5 साल खाद्य सुरक्षा के साथ पोषण की सुरक्षा देने की गारंटी भी दी है ।
- 4 करोड़ लोगों को आवास मुहैया कराया गया है और अगले 5 वर्षों में अतिरिक्त 3 करोड़ लोगों को आवास देने की गारंटी दी गई है ।
- जिन्हें कोई पूछता नहीं था आज मोदी जी की सरकार उन्हें पूज रही है ।
- 50 करोड़ से अधिक जनधन खाते का खुलना, 11 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण, 10 करोड़ से अधिक माताओं-बहनों उज्ज्वला योजना के माध्यम से मुफ्त गैस कनेक्शन, 34 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ
- ऐसे ही सैकड़ों उदाहरण गिनाए जा सकते हैं जिनसे देश के सबसे पिछड़े और वंचित लोगों को लाभ मिला है ।
- नौकरी के नाम पर गरीबों से जमीन की ठगी करने वाले ये लोग वंचित, शोषित लोगों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं ।
- जिन कर्पूरी ठाकुर जी को भारतरत्न देकर मोदी जी ने पूरे बिहार और बिहार के वंचितों शोषितों को सम्मान दिया । उन कर्पूरी जी को उनके जीवनकाल में अपमानित करने वाले लोगों को आज दलित , वंचित और अतिपिछड़े याद आ रहे हैं ।
- मोदी जी के नेतृत्व और उनकी योजनाओं की धुरी हमारे दलित, पिछड़े और वंचित भाई-बहन आने वाले चुनाव में लोकतंत्र का सहारा लेकर पैदा हुए इन वंशवादी जमींदारों को करारा जवाब देंगे ।