पटना सिटी ,(संवाददाता) : राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मातृ शिशु कल्याण केन्द्र परिसर, मंगल तालाब, पटना सिटी में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आधुनिक ब्लड बैंक भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक के जरिये जरूरतमंद रोगियों को खून उपलब्ध कराया जाता है। यहाँ के लोग इस ब्लड बैंक के साथ अपना भावनात्मक संबंध स्थापित करें तथा इसके निर्माण एवं संचालन में सहयोग करें। उन्होंने उनसे प्रत्येक जन्मदिन पर रक्तदान करने को कहा। राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएँ गाँवों तक पहुँचनी चाहिए और रेड क्रॉस सोसाइटी इस दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने युवाओं से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का सदस्य बनकर इसकी गतिविधियों से जुड़ने को कहा। कार्यक्रम को बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बिहार स्टेट ब्रांच, पटना के अध्यक्ष डॉ. बी.बी. सिन्हा, उपाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जायसवाल, मातृ शिशु कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर नाथ, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, उप जिला शाखा, पटना सिटी के अध्यक्ष गोविन्द कनोडिया एवं अन्य लोग उपस्थित थे।