पटना , (संवाददाता) : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 17वीं लोकसभा समापन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं और मेरी जमुई की जनता जिन्होंने मुझे पिछले 10 सालों से मुझ पर विश्वास किया, आप सब का आभार प्रकट करना चाहता हूं। आपकी वजह से ही मुझे जमुई लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला। पिछले 10 सालों से निरंतरता में मेरा प्रयास रहा सदन में जमुई से जुड़े हुए विषय को ज्यादा से ज्यादा को मैं उठा सकूं। आप लोगों ने मुझे एक राजनीतिक पहचान दिया। जमुई के जनता के वजह से ही प्रदेश भर में मेरी पहचान हुई । आप लोगों के वजह से ही बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के साथ मैं बिहार को एक विकसित राज्य बनाना चाहता हूं। उस विजन को मैं घर-घर तक पहुंचने में मैं कामयाब रहा। जमुई जहां तक मेरी एक कर्मभूमि है, वही आप लोगों ने मुझे नेता नहीं, बेटा समझ कर अपना आशीर्वाद दिया। आज राष्ट्रीय स्तर पर, प्रदेश के स्तर पर जहां पर मैं जाता हूं ,मेरी पहचान में से महत्वपूर्ण जमुई का सांसद जब लोग कहते हैं तो गर्व की अनुभूति होती है। मैं नहीं जानता आने वाले दिनों में पार्टी क्या फैसला लेती है, पर इतना जमुई की जनता को मैं जरूर विश्वास दिलाता हूं, जब तक रहूंगा आप लोगों के लिए कार्यकर्ता रहूंगा। एक नेता बनकर नहीं, एक बेटा बनकर सदैव आप लोगों के लिए रहूंगा। मेरे इस यात्रा के दौरान जिस तरीके से आप लोगों ने मेरा साथ दिया। पिछले 5 साल मेरे लिए भी काफी कठिन रहा, काफी उतार चढ़ाव भरे रहे। एक तरफ राजनीतिक परिस्थितियों थी, जो मेरे विरुद्ध जा रही थी, वही पारिवारिक एक के बाद एक जिस तरीके से घटना चक्र काटा और जिस तरीके से अपने पिता को खाया, परिवार में कई तरह के बातों का सामना करना पड़ा, उन तमाम परिस्थितियों में आप सबों ने चट्टान की तरह मेरा साथ दिया। मैं अपने जमुई की जनता का दिल से आभार प्रकट करता हूं और पुनः यह विश्वास दिलाता हूं, जब तक रहूंगा, तब तक आप लोगों के लिए कार्य करता रहूंगा। मुझे प्यार और आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और ऐसे ही मेरा सदैव मार्गदर्शन करते रहे। इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।
जमुई का सांसद जब लोग कहते हैं तो गर्व की अनुभूति होती है:चिराग पासवान
2/11/2024 09:20:00 pm
0
पटना , (संवाददाता) : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 17वीं लोकसभा समापन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं और मेरी जमुई की जनता जिन्होंने मुझे पिछले 10 सालों से मुझ पर विश्वास किया, आप सब का आभार प्रकट करना चाहता हूं। आपकी वजह से ही मुझे जमुई लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला। पिछले 10 सालों से निरंतरता में मेरा प्रयास रहा सदन में जमुई से जुड़े हुए विषय को ज्यादा से ज्यादा को मैं उठा सकूं। आप लोगों ने मुझे एक राजनीतिक पहचान दिया। जमुई के जनता के वजह से ही प्रदेश भर में मेरी पहचान हुई । आप लोगों के वजह से ही बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के साथ मैं बिहार को एक विकसित राज्य बनाना चाहता हूं। उस विजन को मैं घर-घर तक पहुंचने में मैं कामयाब रहा। जमुई जहां तक मेरी एक कर्मभूमि है, वही आप लोगों ने मुझे नेता नहीं, बेटा समझ कर अपना आशीर्वाद दिया। आज राष्ट्रीय स्तर पर, प्रदेश के स्तर पर जहां पर मैं जाता हूं ,मेरी पहचान में से महत्वपूर्ण जमुई का सांसद जब लोग कहते हैं तो गर्व की अनुभूति होती है। मैं नहीं जानता आने वाले दिनों में पार्टी क्या फैसला लेती है, पर इतना जमुई की जनता को मैं जरूर विश्वास दिलाता हूं, जब तक रहूंगा आप लोगों के लिए कार्यकर्ता रहूंगा। एक नेता बनकर नहीं, एक बेटा बनकर सदैव आप लोगों के लिए रहूंगा। मेरे इस यात्रा के दौरान जिस तरीके से आप लोगों ने मेरा साथ दिया। पिछले 5 साल मेरे लिए भी काफी कठिन रहा, काफी उतार चढ़ाव भरे रहे। एक तरफ राजनीतिक परिस्थितियों थी, जो मेरे विरुद्ध जा रही थी, वही पारिवारिक एक के बाद एक जिस तरीके से घटना चक्र काटा और जिस तरीके से अपने पिता को खाया, परिवार में कई तरह के बातों का सामना करना पड़ा, उन तमाम परिस्थितियों में आप सबों ने चट्टान की तरह मेरा साथ दिया। मैं अपने जमुई की जनता का दिल से आभार प्रकट करता हूं और पुनः यह विश्वास दिलाता हूं, जब तक रहूंगा, तब तक आप लोगों के लिए कार्य करता रहूंगा। मुझे प्यार और आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और ऐसे ही मेरा सदैव मार्गदर्शन करते रहे। इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।