Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

टूट के डर से महागठबंधन में मचा हड़कंप : प्रभाकर मिश्र





 

पटना सिटी, (बृजेश गोस्वामी) : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के पहले टूट के डर से महागठबंधन में हड़कंप मचा है। खेला होने का दावा करने वाले अपने ही विधायकों को एकजुट रखने में पसीना बहा रहे हैं। श्री मिश्र ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सोमवार को फ्लोर टेस्ट में एक बार फिर एनडीए की चट्टानी एकता दिखेगी। फ्लोर टेस्ट के पहले महागठबंधन के दलों में हड़कंप मचा है। कोई अपने विधायकों को हैदराबाद में बंधक बनाकर रखने बाद कड़ी चौकसी में पटना लाया है, तो कोई अपने आवास पर ठहरने की व्यवस्था की है। जो खेला होने का दावा कर रहे थे। उनका खेला अब अपने ही दल में होनेवाला है। दूसरी तरफ, एनडीए पूरी तरह एकजुट है। न तो कोई दल टस से मस होनेवाला है और न ही कोई विधायक छिटकने वाले हैं। फ्लोर टेस्ट को लेकर एनडीए में उत्सवी माहौल है, तभी तो जदयू में विधायकों को भोज दिया जा रहा है और भाजपा ने अपने विधायकों को गया में प्रशिक्षण के माध्यम से एक सच्चे जनप्रतिनिधि होने का मंत्र दिया है।   श्री मिश्र ने कहा कि सोमवार को एनडीए सरकार बड़ी आसानी से अपना बहुमत साबित करनेवाली है।  एनडीए के संख्या बल के आगे महागठबंधन कहीं टिक नहीं पायेगा। एनडीए के पास कम से कम 128 (भाजपा -78+जदयू -45+हम-04+निर्दलीय+01) का संख्या बल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom