पटना,(संवाददाता) : लोजपा(रा) के उद्यमी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप रजक ने संवदाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट जो पार्टी का विजन है, उसके आधार पर बिहार को फर्स्ट बनाने के लिए जरूरी है कि लघु उद्योग, कुटीर उद्योग का जाल पूरे बिहार में बिछे। बिहार से रोजगार के तलाश में सबसे ज्यादा लोग पलायण करके दूसरे प्रदेशों में जाते है। दूसरे प्रदेशों में जाकर रोजगार तलाशते है और काम करते है। उन्हे अपमानित होना पड़ता है। बिहारी कहकर प्रताड़ित किया जाता है। उद्यमी योजना के गठन से बिहार के प्रत्येक जिलों में केन्द्र सरकार के द्वारा घोषित उद्योग लगाने के कार्यक्रम को घर-घर तक पहुचाया जायेगा। प्रत्येक जिलो में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत शिल्पीयों और कामगारों को रोजगार से जोड़कर उनका उद्योग लगाया जायेगा। बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी रेट 4 प्रतिशत है, जबकि दूसरे प्रदेशें में 3 प्रतिशत है। इस रेट को कम करने में इस कार्यक्रम से मदद मिलेगा। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने बताया कि प्रेस संवदाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 सत्यानन्द शर्मा, प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव, दिनेश पासवान, अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, युवा पटना महानगर कुन्दन सिंह यादव और मीडिया प्रभारी कुन्दन कुमार मौजूद थे।