पटना ,(संवाददाता) :बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह की अध्यक्षता में पटना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी तीन मार्च 2024 को राजद द्वारा पटना के गाँधी मैदान में आयोजित की जाने वाली रैली को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण बिहार के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को तन मन से सफल बनाने के लिए निर्देश जारी किया गया है। एनसीपी शरदचंद्र पवार के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने बताया कि जिस प्रकार भाजपा सरकार ने देश के किसानों,बेरोजगारों,छात्रों,महिलाओं एवं छोटे छोटे व्यापारियों को बर्बाद करने की साजिस रची जा रही है वैसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव द्वारा जनविश्वास यात्रा कर सम्पूर्ण बिहार में यह संदेश देने का काम किया है कि समय रहते लोग सतर्क हो जाए नहीं तो भाजपाई देश को कंगाल बनाने के रास्ते पर चल पड़ा है जिसे बिहार की जनता को मूकदर्शक होकर नहीं रहना है।श्री राणा ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बिहार समेत सम्पूर्ण देश में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश में लगी है जिसे लालू प्रसाद यादव एवं श्री शरद पवार कभी सफल नहीं होने देंगें।श्री राणा ने आगे कहा कि जिस प्रकार तेजस्वी यादव की सभा में खासकर बेरोजगार युवाओं एवं किसानों की भीड़ जमा हो रही है जिससे भाजपा नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है जिसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव में नज़र आ जायेगा।बैठक में पार्टी के अनेक लोग शामिल थे जिसमें प्रमुख हैं:-डॉ एम भारती,कामता यादव,रंजीत यादव,मुनीन्द्र राय,गुलाब कृष्ण राय,सिकंदर पासवान,नीरज सिंह,टिंकु पटेल,मनीष कुमार मौर्य,दामोदर यादव,मुन्ना कुमार,आलोक कुमार सिंह,मोहम्मद मुस्ताक,संजय पाण्डे,शौकत अली,राजेश कुमार आदि।