BIHAR : बिहार के विकास के लिए नीतीश जरूरी : पशुपति पारस
2/06/2024 04:53:00 pm
0
पटना, (संवाददाता) :राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मीडिया को कहा कि नीतीश कुमार कुछ दिनों के लिए महागठबंधन में चले गये थे एनडीए में आपसी को लेकर मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूँ, जदयू के एनडीए में आने से निश्चित रूप से एनडीए मजबूत होगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए 40 में 40 सीट जीतेेगी। आगे पारस ने कहा कि देश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 साल के शाासनकाल में जो देश को दिया इसके पहले किसी प्रधानमंत्री ने देश को नही दिया चाहे महिला बिल किसान सम्मान योजना गरीबो के लिए इंदिरा आवास योजना, जरूरतमंद लोगों को कामगार भाईयों के लिए औजार खरीदने के लिए आर्थिक मदद ईलाज के लिए 5 लाख रूप्ये की आर्थिक मदद की जरूरत हो उसमें प्रधानमंत्री आगे रहते हैं। आगे पारस ने कहा कि पहले अनाज के अभाव में लोग भूख मर जाते थे लेकिन नरेन्द्र मोदी के शासनकाल मंे कोई भूखा नही रह सकता है। आगे पारस ने कहा कि बिहार मंे एनडीए गठबंधन का पुराने सहयोगी हम हैं इसके पहले 2019 में जदयू बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें एनडीए एक सीट छोड़कर 39 सीट पर विजय प्राप्त की थी। 2024 में एनडीए के साथ अनेकों क्षेत्रीय दल शामिल हैं इस लिए एनडीए 40 में 40 सीट जीतेगी। आगे पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावे बी.जे.पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को बिहार ही नही देश के 554 सीटों को देखना है। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि श्री पारस ने मीडिया को कहा कि राहुल गाँधी ने चार राज्य के चुनाव के पहले भी पदयात्रा किया उसका नतीजा हुआ कि कांग्रेस राजस्थान और छतीसगढ़ भी नही बचा सकी। कांगे्रस का ग्राफ देश के अंदर धीरे-धीरे गिर रहा है। आज नरेन्द्र मोदी के सामने कोई विपक्ष नही रह गया है और तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। आगे पारस ने कहा कि देश के लिए नरेन्द्र मोदी और बिहार के लिए नीतीश कुमार की जरूरत हैं आपने देखा होगा कि एनडीए में नीतीश कुमार के आने से बिहार की विकास की रफ्तार तेजी से होगा नीतीश कुमार अच्छे और इमानदार नेता हैं जो बिहार के आम अवाम के लोगों के बारें में सोचते हैं।