चार सूत्री मांगों के समर्थन में रौनियार वैश्य महासभा ने दिया धरना
11/06/2023 01:56:00 pm
0
पटना , (संवाददाता) : अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा बिहार प्रदेश की ओर से स्थानीय गर्दनीबाग धरना स्थल पर चार सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश गुप्ता तथा संचालन शाहिल कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संयोजक सह भाजपा नेता राजू गुप्ता ने बताया कि रौनियार वैश्य समाज एक घुमंतु समाज हैं। ये समाज नट जाति की तरह घुम घुम कर साईकिल पर फेरी कर कपड़ा बेचने का काम करता हैं। रौनियार जाति का समाजिक, आर्थिक एवम राजनीतिक स्थिति अत्यन्त दयनीय है।महासभा सरकार से मांग करती है कि रौनियार समाज को अतीपिछड़ा वर्ग में शामिल कर मुख्य धारा में जोड़ा जाए तथा रौनियार वैश्य जाति की लिपिकीय भूल को सुधार कर रोनियार की जगह रौनियार अवश्य की जाए। साथ ही रौनियार समाज सहित सभी वैश्य उपजातियां को एक कोड में शामिल किया जाय। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 की 40 सीट एनडीए की झोली में डालेगी। धरना को संबोधित करते हुए भाजपा नेता डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि राज्य में सभी जातियों को एक साथ लेकर चलने तथा सभी वैश्य समाज को एकजुट होकर काम करने से ही समाज का भला होगा और हमारे पूर्वजों का सपना साकार होगा। रालोजद प्रदेश व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनन्त कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार अविलम्ब रौनियार जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कर अधिसूचना निर्गत करें। अगर राज्य सरकार अधिसूचना निर्गत करने में कोताही करेगी तो पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घोषणा नही करते हैं तो राज्य के वैश्य समाज पटना पहुंचकर विधान समय का घेराव करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रौनियार जाति को राजनीतिक साजिश के तहत रोनियार प्रकाशित किया गया जो सरासर गलत है। इसे तुरत सुधार कर रोनियार लिखा जाय। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन सचिव मुन्ना गुप्ता, राजु प्रधान, कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता,विश्वनाथ गुप्ता आशा गुप्ता, जदयू नेत्री किरण गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, शमशेर गुप्ता, दीपक रौनियार, प्रेम गुप्ता मुखिया रालोजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अजय गुप्ता "बिट्टूजी", शिवचंद गुप्ता , उमेश गुप्ता, हरिकेश गुप्ता , बाशुकिनाथ गुप्ता , अजय कुमार गुप्ता गोपाल प्रसाद , संतोष गुप्ता रहीश गुप्ता, दीपक गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में वैश्य समाज के लोगो ने अपने विचार व्यक्त कर समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की वकालत की।