सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना - राजगीर एक्सप्रेस को हरी झंडी देकर किया रवाना
10/03/2023 01:01:00 pm
0
पटना ,(संवाददाता) : पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, आज अपने संसदीय क्षेत्र के जनता के बहुप्रतीक्षित मांग पर आज से गाड़ी संख्या. - 03250/03249 (पटना राजगीर-पटना स्पेशल एक्सप्रेस) के नई परिचालन का पटना जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया जी, भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह जी, पटना महानगर के भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार जी तथा सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ सहित दानापुर डिविजन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्री प्रसाद रेलवे की आधुनिकीकरण एवं यात्रियों के सुगम यात्रा हेतु किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया। श्री प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की यह ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन होगा जो संसदीय क्षेत्र के सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी जिसमें प्रसिद्ध मां जगदंबा का स्थान, करौटा स्टेशन भी है जहां हजारों की संख्या में यात्री माता रानी का दर्शन करने पहुंचते है। इस ट्रेन के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों की यात्रा गतिशील और सुगम होगी। इस ट्रेन का ठहराव पटना, राजेंद्र नगर टर्मिनल, गुलजारबाग, पटनासाहिब, फतुहा, खुशरुपुर,हरनौत, बिहारशरीफ, नालंदा है। जब यह ट्रेन का परिचालन का प्रस्ताव आया तब उसमे करौटा और बख्तियारपुर स्टेशन का ठहराव शामिल नहीं था जिसे श्री प्रसाद ने विशेष आग्रह कर इन दोनो स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव करवाया। यह ट्रेन पटना से सुबह 9:20 में खुलेंगी और राजगीर दोपहर 12:20 में पहुंचेगी तथा इसकी वापसी राजगीर से दोपहर 3:10 में खुलेगी और पटना जंक्शन शाम 6:20 में पहुंचेगी श्री प्रसाद ने जनता को संबोधित करते हुए बताया की अमृत स्टेशन के अंतर्गत बख्तियारपुर के अलावा फतुहा को भी जुड़वाया। पटना - रांची और पटना - हावड़ा, दो वंदे भारत ट्रेन शुभारंभ करवाया। सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए कहा की केंद्र सरकार NHAI, उड़ान योजना अंतर्गत एयरपोर्ट का विस्तार, मेट्रो रेल आदि के द्वारा आम जनता के यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाने का प्रयास कर रही है।