प्रश्न लिक मामले में आरोपीत प्रिंसिपल समेत 11 गिरफ्तार
10/03/2023 01:03:00 pm
0
कैमूर, (संवाददाता): कैमूर से एक गंभीर मामला प्रकाश में आया प्रश्न पत्र लिक कराकर नकल करने के आरोप भभुआ शहर के भूपेश इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लिक कराकर नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सह केंद्रधीक्षक संजय कुमार अलावे 11 लोग को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीएम और एसपी ने मिलकर सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले एक गिरोह पर किया है। गिरफ्तार परीक्षार्थियों के मोबाइल से आंसर शीट प्रिंसिपल सह केंद्र अधीक्षक के मोबाइल से परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड सहित कई चीज पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े के प्रिंसिपल संजय कुमार के अलावे रामसेवक राम पिता प्रमोद राम भोखरी मोहनिया, धरोज राम पिता प्रमोद राम भोखरी थाना मोहनिया, अजीत कुमार पिता नंद किशोर सिंह सुरजपुरा थाना रामगढ, बाला लखनंद्र रजक पिता रवींद्र बैठा नंदगांव सुहावल थाना चैनपुर,सिंधु कुमारी पिता प्रमोद राम ग्राम भोखरी, थाना मोहनिया, बापत कुमार सिंह पिता मनोज कुमार सिंह, नदोखर थाना कुदरा, अविनाश कुमार पिता सुरेंद्र सिंह पुनांव,थाना बेलांव,संजय कुमार पिता लालबाबू यादव,सुदंरी थाना बेलांव, गौरव कुमार पिता वीरेंद्र सिंह यादव खोरहरा थाना रामगढ, संजय कुमार पिता रामलाल सिंह,अखलासपुर, विकास कुमार पिता भानू प्रताप सिंह नदोखर कुदरा शामिल है। इसकी जानकारी एसपी ने प्रेस रीलिज जारी कर दी है।