पटना ,( संवाददाता ) : जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं ने संयुक्त रुप से मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक राहुल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री अनुप्रिया, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम और प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा मौजूद थे। मीडिया को संबोधित करने के दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लखीसराय दौरे के दौरान उनके भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को भी अमित शाह केंद्र की योजना बताकर झूठ बोल रहे हैं। पार्टी प्रवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की हर घर नल योजना में केंद्र सरकार की तरफ से एक भी पैसा नहीं दिया गया है और आज वो नल जल योजना में केंद्र सरकार की तरफ से पैसा दिए जाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह भाषण के दौरान बेहद नर्वस थे और जिसका उदाहरण है कि वो जनसभा को संबोधित कर रहे थे लखीसराय में और बार बार मुंगेर का नाम ले रहे थे। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी महज सौ सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। इस मौके पर मौजूद पार्टी प्रवक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की भाषा पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि उनकी भाषा राजनीति में भाषााई लंपटई का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचित मुख्यमंत्री आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के खिलाफ उनके बयान भाषाई लंपटई का उदाहरण हैं। पार्टी प्रवक्ताओं ने अमित शाह को चेतावनी देते हुए कहा कि विरोध नीतियों का होना चाहिए ना कि व्यक्तिगत। जद(यू) प्रवक्ताओं ने कहा कि अमित शाह ने लखीसराय की धरती का अपमान किया और श्री कृष्ण सिंह को नमन तक नहीं किया। उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अमित शाह की घोषणाओं पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने झूठ बोला और राज्य की तरफ से चलायी जा रही योजनाओं को भी केंद्र की योजना बता डाला।पार्टी प्रवक्ताओं ने अमित शाह के जंगलराज वाले बयान की भी आलोचना की और कहा कि महागठबंधन की सरकार में इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है। वहीं उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं पर केंद्र की योजना बताकर सवाल उठाए और कहा कि अमित शाह ने सीधे तौर पर झूठ बोला है। जद(यू) प्रवक्ताओं ने कहा कि मुंगेर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण के लिए बिहार सरकार ने 638 करोड़ स्वीकृत किया है और अमित शाह इसे केंद्र सरकार की तरफ से बनाए जाने की बात करते हैं। प्रवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के निर्माण के लिए भी राज्य सरकार ने पैसा दिया है और इसमें केंद्र सरकार का कोई योगदान नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि मुंगेर के गंगा नदी पर बने पुल की स्वीकृति तत्कालीन प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी ने दी थी और उस समय केंद्र सरकार में रेल मंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी थे। ऐसे में इस पुल के निर्माण की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खाते में कैसे आ गयी?
पार्टी प्रवक्ताओं ने नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री पर अटल बिहारी वाजपेयी के अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं प्रवक्ताओं ने कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अभी भी देश के कुछ दूसरे राज्यों के लिए धारा 370 के कुछ क्लाउज क्यों बचे हुए हैं?