Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

रणविजय साहू पुनः बने तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष






पटना ,(संवाददाता) : बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा का हुए चुनाव के मतगणना कड़ी मुकाबले मे निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू (विधायक) की पूरी टीम मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता व उनके पूरी टीम को हरा दोबारा अध्यक्ष बने। जबकि उपाध्यक्ष पद पर बिहार भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता साहू भूपाल भारती अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को भारी मतों से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की।अन्य उपाध्यक्ष पद पर भीम कुमार साहू व महेंद्र प्रसाद साहू विजय रहे। ज़िला महामंत्री के पद पर सुरेश कुमार साहू, संगठन मंत्री पर मनोज कुमार साहू विजय रहे। विदित हो कि पूरे बिहार के 25 हजार मतदाताओ का दो चरणों मे पूरे लोकतांत्रिक तरीके से बैलेट पेपर के सहारे सम्पन्न हुआ । प्रथम चरण 18 जून को मुज़फ्फरपुर स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज में उत्तर बिहार के 21 ज़िले के 8500 मतदाताओ का तथा दूसरे चरण में 16500 मतदाताओं का पटना ज्ञान भवन गाँधी मैदान में 25 जून को सम्पन्न हुआ। साहू समाज भवन में लगातार तीन दिनों तक जारी गिनती के अंतिम दौर में रणविजय साहू व विभिन्न पदों पर खड़े अन्य 17 उम्मीदवारों की जीत कड़ी संघर्ष के बाद विजय रहे।जीत की खुशी पर समर्थकों का गाजें बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया। पटाखे छोड़ मिठाईया बाटी गई।अपनी जीत पर प्रतिक्रिया वयक्त करते प्रदेश अध्यक्ष बने रणविजय साहू ने कहा कि तेली समाज को राजनीतिक-सामाजिक-शैक्षणिक अधिकार दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने अपनी तथा अपनी पूरी टीम के जीत के लिए बिहार के सभी तैलिक बंधुओ के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने निर्माणाधीन महिला छात्रावास को जल्द चालू कराना, और साहू समाज के रुके कार्य को पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने साहू समाज भवन में निर्माणाधीन महिला छात्रावास तुरंत चालू कराने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom