पटना : शादियों का मौसम बस आने ही वाला है और यह विवाह के बंधन में बंधने जा रहे लोगों के परिवार वालों एवं मेहमानों के लिये कुछ खरीदारी करने का समय है। सिटीकार्ट, जोकि टीयर -II और टीयर -III शहरों में फैमिली फैशन पर केन्द्रित भारत का सबसे बड़ा वैल्यू रिटेलर है, ने समर वेडिंग्स के लिये फैमिली फैशन पर फोकस करते हुये एक कैम्पेन लॉन्च किया है। शादी की तैयारी कॉन्सेप्ट पर केन्द्रित सिटीकार्ट का नया कैम्पेन यह सुनिश्चित करेगा कि इसके सभी उम्र वर्ग के ग्राहकों को रोमांचक ऑफर्स के साथ शादी में पहनने योग्य सर्वश्रेष्ठ एवं नवीनतम कपड़ों तक पहुंच मिले। भारत में सिटीकार्ट के 93 स्टोर्स वैवाहिक कपड़ों का एक बड़ा कलेक्शन पेश करेंगे, जिसमें लहंगे, साडि़याँ, गाउन, सलवार सूट, ब्लैज़र्स, वेस्टकोट और इंडो-वेस्टर्न सेट श्रेणियों में बच्चों के परिधानों की एक व्यापक श्रृंखला होगी। और तो और, सिटीकार्ट ग्राहकों को हर खरीदारी पर गारंटीड कैशबैक देगी और साथ ही साड़ी, लहंगा, गाउन और सलवार सूट के 2 पीस की खरीदी पर 50% तक की भारी छूट देगी। लेकिन छूट और तोहफे सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं हैं। इस फैमिली फैशन रिटेलर का नया कैम्पेन पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स, पहियों वाले डफल बैग्स, डिनर सेट्स और कैसरोल सेट्स की पेशकश केवल 199 रूपये में करेगा, अगर ग्राहक 1499 रूपये की खरीदारी करेंगे। इसके अलावा, ग्राहक 65% तक की छूट पर सफारी लगेज और महिलाओं के कुर्ते तथा पुरुषों के फॉर्मल शर्ट्स पर कई ऑफर्स भी ले सकते हैं। सिटीकार्ट के संस्थापक एवं सीईओ सुधांशु अग्रवाल ने कहा, ‘’शादियों के सीजन में परिवारों का कपड़े और घरेलू चीजें एक साथ खरीदना आम बात है और यह एक परंपरा भी है। सिटीकार्ट ने ‘धन के महत्व’ को लाने के लिये अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ भारत में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, खासकर उत्तरी क्षेत्र में। हमारा नया कैम्पेन समर वेडिंग की शॉपिंग पर खासतौर से केन्द्रित है। उत्पादों के महत्व पर केन्द्रित एक रिटेलर होने के नाते, हमने ग्राहकों के लिये रोमांचक छूट और ऐसे दूसरे फायदों की घोषणा की है। गर्मियों में शादी के लिये खरीदारी तनावपूर्ण और थकाने वाली हो सकती है, इसलिये सिटीकार्ट का संपूर्ण समाधान इस काम को हमारे ग्राहकों के लिये सुविधाजनक और किफायती बनाता है।