नीतीश का विकास तेजस्वी को नहीं पच रहा : राकेश सिंह
नवशक्ति न्यूज7/11/2024 01:03:00 pm
0
पटना , (संवाददाता) : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ओछी टिप्पणी किए जाने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे हैं विकास कार्य पच नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नित्य दिन बिहार में विकास के नए आयाम गढ़ रहे हैं । जिस प्रकार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लेकर सड़कों एवं पुलों का निर्माण तथा उसके गुणवत्ता के प्रति संवेदनशील रहने वाले मुख्यमंत्री पर भी जिस प्रकार का कटाक्ष नेता प्रतिपक्ष कर रहे हैं यह उनके ओछी मानसिकता को दर्शाता है । बिहार में डबल इंजन की सरकार में लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्ता से हटाने के बाद बेचैनी में है। अनर्गल बयान बाजी कर बिहार की जनता को भ्रम में डालना चाहते हैं । भाजपा प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का बयान से स्पष्ट होता है कि वे बिहार का विकास देखना नहीं चाहते । बिहार में विकास की गाड़ी तेज रफ्तार से बढ़ रही है तो वे राजनीतिक नुक्ताचीनी करने में लगे हैं। बिहार में डबल इंजन की सरकार बन गई और तेजस्वी यादव को मालूम होना चाहिए कि बिहार का विकास एनडीए के अलावा कोई और नहीं कर सकता। दरअसल, विपक्ष के नेता को बोलने की आदत हो गई अपने समय कुछ काम किया नहीं केबल आरोप हीं लगा सकते है।