पटना , (संवाददाता) : बिन्द-बेलदार विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान तथा फिसरमैन चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट ,पटना के संयुक्त तत्वावधान में बिन्द, बेलदार, नोनिया, केवट, चांय, बनपर, गोड़ी एवं मछुआ/ निषाद समुदाय की जातियों का आवादी के अनुसार सत्ता में भागीदारी तथा अनुसूचित जाति का आरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन वैशाली कम्युनिटी हाॅल करबिगहिया , पटना में किया गया जिसका उद्धाटन संस्था / ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कुमार बिन्द द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विचार विमर्श के क्रम में पाया गया कि जातीय गणना में बिहार सरकार द्वारा बिन्द , बेलदार, चांय, बनपर, नोनिया , गोड़ी आदि मछुआ समुदाय की जातियों की आवादी 5-6 गुणा कम कर दी गई है, इसलिए राजनैतिक दलों द्वारा इन्हें एम॰ पी॰ / एम॰ एल॰ ए॰ का चुनाव लड़ने हेतु टिकट नहीं दिया जा रहा है। निषादों/ मछुआरों की पार्टी भी॰ आई॰ पी॰ भी टिकट नहीं दे रही है।इस पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। मछुआ/निषाद समुदाय के लोगों को वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में आवादी के अनुसार सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अधिक से अधिक लोगों को लड़ाने के लिए एक राजनैतिक दल का गठन करने का निर्णय लिया गया जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में गणेश कुमार का चयन किया गया । राजनैतिक दल का नाम पार्टी रखा गया ।पार्टी का सिम्बल , झंडा , वायलाॅज, नीति निर्धारण के लिए गणेश कुमार की अध्यक्षता में एक 51 सदस्यीय समिति का गठन किया गया । गणेश कुमार , राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि नये राजनैतिक दल के गठन से मछुआ/निषाद/ एस॰ सी॰/ एस॰ टी॰ / ओ॰ बी॰ सी॰ / अन्य समुदाय के लोगों को 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर लड़ाकर सरकार बनाया जाएगा। बाल्मीकि कुमार बिन्द राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मछुआ/ निषाद समुदाय की जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की मांग की।इस कार्यक्रम में शिव रतन महतो बिन्द, भगवान महतो बिन्द, अभयानंद बेलदार, उमा शंकर आर्य बिन्द, डाॅ अजय बिन्द ,,डाॅ॰ राज किशोर सिंह बिन्द, रामबली बिन्द, दशरथ प्रसाद सिंह, रामाशंकर महतो,प्रो मिथलेश केवट, श्रीमती मीना देवी, रामजन्म महतो सहित सभी जिला अध्यक्ष/महासचिव आदि ने सभा को सम्बोधित किया। मंच संचालन देशेश जलज तथा संजीत चौहान द्वारा किया गया।