मोतिहारी ,(अशोक वर्मा), नगर के मठिया जीरात निवासी लाल बाबू सिंह जो राष्ट्र सेवा मिशन एव क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ भाजपा नेता है, को विभिन्न मोबाइल नंबरों से जान से मारने की धमकी दी गई साथ-साथ गाली गलौज की गई। लालबाबू सिह ने साइबर क्राइम थाना में आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार की है ।आवेदन में उन्होंने लिखा है कि मैं सुगौली क्षेत्र में होने वाले वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह की तैयारी हेतु भ्रमण कर रहा था इस बीच मेरे मोबाइल नंबर पर विभिन्न नंबरों से धमकी भरा फोन आया जिसमें मुझे गंदी- गंदी गालियां दी गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने थाना प्रभारी से जान माल की सुरक्षा की गुहार करते हुए संबंधित नंबरों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने उस पत्र की कॉपी गृह सचिव बिहार पटना, डीजीपी बिहार पटना ,अपराध अनुसंधान बिहार पटना ,डीआईजी बेतिया पश्चिम चंपारण ,पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण को भी प्रेषित की है।