पटना ,(संवाददाता): विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने प्रेस वार्ता आयोजित कर आज कांग्रेस पार्टी पर खुलकर निशाना साधा। उहोंने कहा कि 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित प्रेम चौधरी की असलियत को पहचाने बिना बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को जमीनी सच्चाई की जानकारी नहीं है। मालूम हो कि विकासशील स्वराज पार्टी प्रेम चौधरी की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी और रुन्नीसैदपुर सीतामढ़ी रैली में भाग नहीं लेने और पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम में उदासीनता से अनुशासनिक कार्रवाई कर चौधरी को निकाला जा चुका था। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने कहा कि पिछले तीन दशक से बिहार में कांग्रेस इसलिए गर्त में है कि उसे सच का पता ही नहीं चलता। शीर्ष नेतृत्व को अंधेरे में रखकर और अखबार में झूठी खबर छपवा कर कांग्रेस नेता और प्रेम चौधरी ने फर्जीवाड़ा किया है। विकासशील स्वराज पार्टी एकजुट है और संगठन पूरी कार्यक्षमता से प्रदेश की जनता की सेवा में जुटी है। मौजूदा लोकसभा चुनाव में ही गलतबयानी करने और खूद को तानाशाह समझने वाले नेताओं के असलियत को जनता पहचान करने और उन्हें सबक सिखाने को तैयार है।
संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद, संयोजक डॉ उमाशंकर साहनी, प्रदेश अध्यक्ष डा मनोज रविदास के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।