पटना,(संवाददाता) : भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में भाजपा 13 मार्च को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। आज विधान पार्षद हरि सहनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सहनी ने कहा कि आज हम जुब्बा सहनी की शहादत दिवस का पखवारा मना रहे हैं। राम, कृष्ण की धरती को हमलोग शहीदों की धरती भारत के रूप में जानते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान पढ़ना आधुनिक तकनीकों को जानने के लिए काफी जरूरी है लेकिन, इतिहास भी जानना आवश्यक है, तभी हम अपने पूर्वजों को जान सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र की सरकार ने एक अभियान चलाकर गुमनाम शहीदों को और उनके परिवारों को खोजकर निकालने का काम किया है। आज की शहीदों का इतिहास ही हमे देश के प्रति समर्पण को बढ़ाता है। इस संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजभूषण चौधरी ने कहा कि शहीद जुब्बा सहनी ने जिस तरह कम उम्र में देश की खातिर त्याग और बलिदान दिया, उसके लिए निषाद समाज और संपूर्ण देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।उन्होंने कहा कि आज हम सभी को खासकर विपक्ष को स्वतंत्रता के मूल्यों को समझने की जरूरत है। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडेय, ओबीसी मोर्चा के लालबाबू सहनी और रूपेश सहनी भी उपस्थित रहे।
भाजपा 13 मार्च को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शहीद जुब्बा सहनी का शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी
3/12/2024 02:32:00 pm
0
पटना,(संवाददाता) : भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में भाजपा 13 मार्च को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। आज विधान पार्षद हरि सहनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सहनी ने कहा कि आज हम जुब्बा सहनी की शहादत दिवस का पखवारा मना रहे हैं। राम, कृष्ण की धरती को हमलोग शहीदों की धरती भारत के रूप में जानते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान पढ़ना आधुनिक तकनीकों को जानने के लिए काफी जरूरी है लेकिन, इतिहास भी जानना आवश्यक है, तभी हम अपने पूर्वजों को जान सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र की सरकार ने एक अभियान चलाकर गुमनाम शहीदों को और उनके परिवारों को खोजकर निकालने का काम किया है। आज की शहीदों का इतिहास ही हमे देश के प्रति समर्पण को बढ़ाता है। इस संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजभूषण चौधरी ने कहा कि शहीद जुब्बा सहनी ने जिस तरह कम उम्र में देश की खातिर त्याग और बलिदान दिया, उसके लिए निषाद समाज और संपूर्ण देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।उन्होंने कहा कि आज हम सभी को खासकर विपक्ष को स्वतंत्रता के मूल्यों को समझने की जरूरत है। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडेय, ओबीसी मोर्चा के लालबाबू सहनी और रूपेश सहनी भी उपस्थित रहे।