बिहार की 17 सीटों के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, अश्विनी चौबे का टिकट कटा
3/25/2024 12:14:00 am
0
पटना,(संवाददाता): बिहार में बीजेपी ने अपने कोटे की 17 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में जो नाम सामने आए हैं उसके अनुसार बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे का टिकट कट गया है। बक्सर सीट से मिथिलेश तिवारी उम्मीदवार होंगे। वहीं दूसरी ओर सासाराम से छेदी पासवान का टिकट कटा। इस सीट से शिवेश राम प्रत्याशी होंगे। मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट कट गया है। इस सीट से पार्टी ने राज भूषण निषाद को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बात करें नवादा सीट की तो यहां से विवेक ठाकुर उम्मीदवार होंगे। एलजेपी के खाते में यह सीट थी। बाकी सभी पुराने चेहरों को पार्टी ने दोहराया है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है। पश्चिम चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, सासाराम से शिवेश राम और औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी ने लिस्ट में जिन 17 चेहरों को अपना प्रत्याशी बनाया है उसमें से एक भी महिला कैंडिडेट नहीं है। शिवहर सीट जेडीयू के खाते में गई है तो वहां से रमा देवी का टिकट कट गया है। शिवहर से जेडीयू के टिकट पर लवली आनंद को पार्टी ने मौका दिया है।