बिहार निषाद संघ ने सरकार से जुब्बा सहनी की जीवनी माध्यमिक कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने और 11मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग
3/12/2024 02:12:00 pm
0
पटना,( संवाददाता) :बिहार निषाद संघ के तत्वावधान में राजेन्द्र नगर मेंअवस्थित जुब्बा सहनी पार्क में अमर शहीद जुब्बा सहनी का 80वां शहादत दिवस समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने अमर शहीद जुब्बा सहनी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेेश अध्यक्ष ई हरेंद्र प्रसाद निषाद ने बताया कि शूरवीर जुब्बा सहनी का जन्म वर्ष 9 जनवरी1906में एक अत्यंत निर्धन निषाद परिवार में मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थानान्तर्गत चैनपुर गांव में हुआ था। मीनापुर थाना के दरोगा मिस्टर बालर को जिन्दा जलाने के जुल्म में वीर योद्धा जुब्बा सहनी को 38 वर्ष की आयु में 11मार्च 1944 को भागलपुर सेन्ट्रल जेल में फासीवाद की सजा दी गई। उनकी यह कुर्बानी निषादों के लिए प्रेरणास्रोत है।कार्यकारी प्रधान महासचिव धीरेन्द्र कुमार निषाद ने कहा कि जुब्बा सहनी ने देश के लिए कुर्बानी दी किन्तु आज उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है।संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थि एवं मीना कुमार ने सरकार से उनकी जीवनी माध्यमिक कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने और 11मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग की।कार्यक्रम में शिवशंकर निषाद, पप्पू कुमार सहनी,उमेश मंडल,डाॅ सतीश विंद, संजय सहनी,जीतेन्द्र कुमार, विजय सहनी,नन्द किशोर सहनी,मनोज कुमार, नटवर नागर, रामजतन चौधरी,रघुनाथ महतो,मनु निषाद, रघुनाथ गांधी ,राजेश कुमार, प्रेमकुमार निषाद, सुरेश निषाद, विनय कुमार, कैलास सहनी,शंकर दलाल निषाद, राजेन्द्र सिंह, संतोष कुमार निषाद, केदार सिंह, अखिलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, सहित कई लोगो ने भाग लिया।