पटना सिटी , (बृजेश गोस्वामी): श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे द्वार आया है, खाटू को श्याम रंगीला रे खाटू को---- जैसे अनेक भजनों से श्री श्याम मंदिर का संपूर्ण क्षेत्र भक्ति मय हो गया। मौका था श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट रामबाग द्वारा आयोजीत स्थापना दिवस समारोह के अंतिम दिन खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का भव्य अलौकिक शृंगार ,56 भोग अपने आप में अलग छठा विखेर रहा था। उदयपुर से आई केमिता राठौर ने राजस्थानी -हरियाणवी भजनों से भाव विभोर कर दिया भक्त झूम झूम कर नाच रहे थे गा रहे थे ।संजीव देवड़ा ने बताया कि श्याम प्रभु के भंडारे में हजारों लोगों ने खीर चूरमा का प्रसाद ग्रहण किया महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष अमर अग्रवाल ,रमन प्रकाश शाह ,सचिव दिलीप डीडवानिया, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, संयोजक मनीष हरलालका, प्रदीप जैन , गोपी शर्मा अरविंद लोयलका कृष्णा पटेल ,सोनु बेडिबाल व श्री श्याम सेना के सदस्य सक्रिय थे।