पटना सिटी , (बृजेश गोस्वामी) : गंगा में बाढ़ का पानी आने वाले क्षेत्र चिमनी घाट से लेकर झाउगंज घाट के बीच मिट्टी भर कर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से निर्माण कार्य कराने के मामले में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण कोलकाता के निर्देश पर प्रशासन ने स्थल निरीक्षण किया। पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने सात नवंबर 2023 को अवैध निर्माण और गंगा में प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून कोलकाला में दिया था।जिस पर ट्रिब्यूनल ने संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी बनायी. इसमें बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सीनियर सांइटिस्ट,डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट पटना या एडिशन डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट पटना समकक्ष अधिकारी और आयुक्त निगम पटना या वरिष्ठ प्रतिनिधि को स्थल निरीक्षण कर चार सप्ताह में र्पिोट सौंपने को कहा था. उसी के आलोक में कंगन घाट पर स्थिति का जायजा लेने एडीएम स्पेशल एएसपी मिश्र अधिकारियों के साथ पहुंचे. एडीएम बताया कि र्पिोट तैयार कर ट्रिब्यून को सौंपी जायेगी. एडीएम के साथ डीसीएलआर पटना सिटी अभिलाषा कुमारी, अंचलाधिकारी पटना सदर व अन्य अधिकारियों का दल था. वहीं तख्त साहिब की ओर से अधीक्षक दलजीत सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह पटेल, हरजोत सिंह और शिकायकर्ता पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर भी उपस्थित थे।