भारतीय लोक चेतना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष कुमार ने पोली टाइल्स का किया उदघाटन
11/06/2023 02:50:00 pm
0
फुलवरिशरीफ,(संवाददाता):भारतीय लोक चेतना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष कुमार ने पोली टाइल्स का रिबन काटकर उद्घाटन किया । जिसमे पूरे बिहार के डिलरों और खरीदारों को बुलाया गया था । यह कार्यक्रम मेटा डेको होम के तरफ से आयोजित किया गया था । जिसमें बिहार के मुख्य होलसेलर पार्टनर सम्राट मनोरंजन, राजीव कुमार और राजेश कुमार के द्वारा फुलवारी शरीफ के बोचा चक स्थित एक भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम रखा गया। जिसमे पोली टाइल्स का प्रदर्शनी भी लगाया गया था। साथ ही मंच से यह भी लोगों को दिखाया गया। टाइल्स लगाने से कंपनी 15 साल का गारंटी तो देता है है साथ ही किसी तरह का आग लगने से इस टाइल्स को किसी तरह का जलने से भी कोई नुकसान नहीं होगा । मुख्य स्टॉकिस्ट राजीव कुमार ने बताया की इसे आज से बिहार में लॉच कर दिया गया है और कस्टमर को यह फिलहाल 99 रुपए स्क्वायर फीट की लागत से उनके घर में लगाकर दिया जाएगा। इस मौके पर रंगारंग कार्यकार भी आयोजित किया गया जिसमे कलाकारों ने लोगों का मन मोह रखा। इस दौरान लॉटरी भी निकला गया जिसमे विजेताओं को पोली टाइल्स शीट देकर देकर 10 विजेता को पुरस्कृत किया गाय।