Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

ठठेरा संघ ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस



पटना , (संवाददाता) : राजधानी के दिनकर गोलंबर स्थित महाराणा प्रताप भवन के प्रांगण में रविवार को बिहार राज्य ठठेरा संघ तत्वावधान में मुख्य अतिथि महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद एवं चुनाव आयोग प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में संघ का स्थापना दिवस केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने की। मौके पर दक्षिणी प्रमंडल के चुनाव प्रभारी अनिल राज, कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार उर्फ पप्पू भाई, संगठन मंत्री संजय कुमार, उत्तरी प्रमंडल के चुनाव प्रभारी भोलू कुमार एवं सुन्दर ठठेरा मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने कहा कि स्थापना दिवस मनाने का उद्देश्य ठठेरा जाति की चट्टानी एकता को मजबूत करना है, क्योंकि ठठेरा जाति 10 वर्षों से अति पिछड़ी श्रेणी में शामिल करने के लिए संघर्ष करती आ रही है, परंतु आज तक कोई भी सरकार इस जाति की ओर ध्यान दिया ही नहीं। उन्होंने कहा कि अब इस जाति के लिए संघर्ष के अलावे कोई विकल्प नहीं है। आगे कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री, पिछड़े वर्गों एवं अति पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग को कई पत्र दे चुके हैं एवं मिलकर बात कर चुके हैं, परंतु कोई भी नतीज सामने नहीं आया है। दुर्भाग्य से शिल्पकार कहलाने वाले जाति को भारत सरकार एवं बिहार सरकार के गजट में बनिया कटेगरी में रखा गया है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष अनिल सोनी, संगठन मंत्री देव कुमार, बबलू कुमार, मनोज कुमार, राजीव रंजन, अर्जुन प्रसाद वर्मा, राज कुमार, शिव कुमार, निर्धन साव इत्यादि वक्ताओं ने सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom