पटना ,(संवाददाता) : बिहार विधान परिषद के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने चंद्रवंशी समाज को जागरूक करने और उनके बीच नशा मुक्ति के लिए अभियान की शुरूआत की। गांधी जयंती के अवसर पर उन्होंने चंद्रवंशी समाज के बीच अपने अभियान को शुरु किया। डॉ चंद्रवंशी ने कहा कि हमारा समाज आर्थिक रूप से कमजोर और नशे की लत उस आर्थिक विपन्नता को और भी बढ़ाती है। डॉ चंद्रवंशी ने नशा मुक्त अभियान की शुरुआत करते हुए जो लोग पूर्णतः नशा मुक्त है उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित कर श्रीफल भेंट किया और प्रण लेते हुए निश्चय किया कि इसे अभियान को और व्यापक स्तर पर पहुंचाएंगे। डॉ चंद्रवंशी ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है आगे चलकर इस अभियान को घर घर तक पहुंचाएंगे औऱ अपने समाज को नशा मुक्त कर एक बेहतर समाज का निर्माण करेंगे। डॉ चंद्रवंशी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि गांधी नशा मुक्त समाज का सपना देखते थे, हमारे समाज को गांधी के उस सपने को साकार करना है। सम्मान पाने वालों में नागेंद्र चंद्रवंशी, आकाश कुमार चंद्रवंशी, रंजीत कुमार चंद्रवंशी, सुबोध चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, आदित्य चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, दीपू चंद्रवंशी, उमेश प्रसाद चंदेल, मिथलेश प्रसाद ये सभी वह लोग है जो नशे को मात देकर अपने जीवन मे आगे बढ़ चुके हैं।
चंद्रवंशी समाज को नशा मुक्त कर गांधी के सपनों का समाज बनाएंगे : डॉ प्रमोद चंद्रवंशी
10/03/2023 01:19:00 pm
0