पटना,(संवाददाता ): कल्याण ज्वैलर्स की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर कैटरीना कैफ ने पटना के कंकड़बाग में ब्रांड के 5वें शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान बॉलीवुड दिवा कैटरीना कैफ की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा पटना शहर मानो थम सा गया था। पटना में ब्रांड का यह 5वां शोरूम ग्राहकों को खरीदारी का शानदार अनुभव प्रदान करेगा। इस अवसर पर, ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर कैटरीना कैफ ने कहा, ‘‘कल्याण ज्वैलर्स के साथ मेरा आधे दशक का सफर पूरा हो गया है और आज मैं यह कह सकती हूं कि ब्रांड की इस महत्वपूर्ण विकास गाथा का हिस्सा बनते हुए मुझे बहुत गर्व का अहसास हो रहा है।
ऐसे प्रतिष्ठित ब्रांड का प्रतिनिधित्व करना वाकई सम्मान की बात है। यह एक ऐसा ब्रांड है, जो विश्वास, पारदर्शिता और ग्राहकों को सबसे पहले रखते हुए भारत के आभूषण उद्योग में क्रांति लाने में सबसे आगे रहा है। मेरा मानना है कि ब्रांड की सफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसने हमेशा ‘विश्वास ही सब कुछ है’ के आदर्श को अपनी कोर वैल्यू माना है। जैसे-जैसे कंपनी विकास के अपने अगले चरण की ओर बढ़ रही है, मुझे विश्वास है कि निष्ठावान ग्राहक ब्रांड के प्रति अपना प्यार और समर्थन देना जारी रखेंगे।