पटना (संवाददाता) : कॉफ्फेड ने बिहार रिन्युएबल इनर्जी एजेंसी (ब्रेडा) को फ्लोटिंग सोलर संयंत्र की स्थापना में सहभागिता के लिए अनुरोध पत्र सौपा है। कॉफ्फेड के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने ब्रेडा के निदेशक श्री महेंद्र कुमार से मुलाकात कर अनुरोध पत्र दिया। कॉफ्फेड के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि ब्रेडा का नीचे मछली उपर बिजली योजना अच्छी योजना है। इससे हमारे मछुआरे भाईयों की आय में वृद्धि होगी । उनका प्रयास मछुआरा भाईयों की आय को दुगुनी करना है। सरकार से फ्लोटिंग सोलर संयंत्र लगाने में सहभागिता मिलने से मछुआरे भाईयों का पलायन रुकेगा साथ ही तालाबों का सही दोहन हो सकेगा। मछुआरे भाई अपने तालाबों में मछली उत्पादन के साथ सौर बिजली का उत्पादन कर सकेंगे। श्री कश्यप ने कहा कि हमारे मछुआरे भाई की जीवन शैली में बदलाव आए, वे आर्थिक रूप से संपन्न बनें। यह हमारे लिए खुशी की बात होगी। ज्ञात हो कि कॉफ्फेड ने वर्ष 2020 में ब्रेडा को ज्ञापन दिया था पर उस वक्त ब्रेडा ने समय मांगा था । ब्रेडा द्वारा 1-6 मेगावाट का कादिराबाद, दरभंगा मे 9 मार्च 2022 और 525 किलोवाट का सखुआ, राजापोखर, सुपौल में 28 अगस्त से फ्लोटिंग सोलर प्लांट संयंत्र ने बिजली उत्पादन सफलता पूर्वक शुरू कर दिया। फिर कॉफ्फेड ने ब्रेडा को प्रस्ताव दिया है ।